इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

वित्त मंत्रालय द्वारा दस वर्ष की अर्थव्यवस्था की समीक्षा

  • 28 Feb 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू

अंतरिम बजट 2024-25 से पहले वित्तमंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था की 10 वर्ष की समीक्षा प्रस्तुत की।

  • विकास प्रक्षेपण: समीक्षा में अनुमान लगाया गया है कि भारत की GDP 2024-25 में 7% के करीब बढ़ेगी, वर्ष 2030 तक 7% से "काफी ऊपर (Well Above)" जाने की संभावना है।
    • अपेक्षित है कि अर्थव्यवस्था इस वर्ष लगभग 3.7 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर तीन वर्ष में 5 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी, जिससे यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी और वर्ष 2030 तक 7 ट्रिलियन डॉलर तक भी पहुँच सकती है।
    • विकास के दो चरण: समीक्षा भारत की विकास कहानी को दो चरणों में विभाजित करती है:
      • 1950-2014 तक और फिर वर्ष 2014 के बाद से ‘परिवर्तनकारी विकास का दशक’।
      • यह इस बात पर प्रकाश डालता है कि संरचनात्मक बाधाओं, देर से निर्णय लेने और उच्च मुद्रास्फीति के कारण अर्थव्यवस्था की स्थिति "उत्साहजनक" नहीं थी।
      • हालाँकि वर्ष 2014 के बाद के सुधारों ने अर्थव्यवस्था की स्वस्थ रूप से बढ़ने की क्षमता को बहाल कर दिया है, जिससे भारत सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला G-20 राष्ट्र बन गया है।
    • गुणात्मक श्रेष्ठता: समीक्षा में दावा किया गया है कि भारत की 7% की वृद्धि (जब विश्व 2% की दर से बढ़ेगी) पिछले युग के दौरान हासिल की गई 8%- 9% की तुलना में "गुणात्मक रूप से श्रेष्ठ" है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था 4% की दर से बढ़ी थी।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2