ध्यान दें:





डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

लाला लाजपत राय की जयंती

  • 30 Jan 2025
  • 1 min read

स्रोत: पी.आई.बी.

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को उनकी 160 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

लाला लाजपत राय

  • परिचय: उनका जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के फिरोज़पुर ज़िले में हुआ था।
    • पंजाब केसरी के नाम से प्रसिद्ध , वे एक प्रेरक नेता एवं समाज सुधारक थे।
  • स्वतंत्रता योगदान: वह भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस (INC) के एक प्रमुख नेता थे, उन्होंने बंगाल विभाजन (1905) का विरोध किया और असहयोग आंदोलन (1920) का समर्थन किया। 
  • उन्होंने वर्ष 1916 में बाल गंगाधर तिलक और एनी बेसेंट द्वारा शुरू किये गए भारत के होमरूल आंदोलन का समर्थन करने के लिये होम रूल लीग ऑफ अमेरिका (1917) की स्थापना की और रॉलेट एक्ट तथा जलियाँवाला बाग हत्याकांड का विरोध किया। 
  • उन्होंने साइमन कमीशन के विरोध में हुए आंदोलन (1928) का नेतृत्व किया , जहाँ लाठीचार्ज में लगी चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

और पढ़ें: लाला लाजपत राय

close
Share Page
images-2
images-2