ध्यान दें:





डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

AICTE का 2025 'AI का वर्ष'

  • 04 Jan 2025
  • 12 min read

स्रोत: TOI

हाल ही में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने भारत को AI में वैश्विक नेतृत्वकर्त्ता के रूप में स्थापित करने के लिये वर्ष 2025 को "कृत्रिम बुद्धिमत्ता वर्ष" के रूप में नामित किया है।

  • AICTE का लक्ष्य अद्यतन पाठ्यक्रम, संकाय हेतु कार्यशालाओं और वास्तविक विश्व के प्रदर्शन के लिये AI-संचालित कंपनियों के साथ सहयोग के माध्यम से शिक्षा में AI को बढ़ावा देना है।
    • इस पहल के मुख्य तत्वों में AI एफर्मेशन प्लेज़, व्यापक AI एकीकरण, AI जागरूकता अभियान, संकाय विकास और औद्योगिक भागीदारी, उत्कृष्ट मान्यताएँ शामिल हैं। 
  • यह पहल 14,000 से अधिक कॉलेजों और 40 मिलियन छात्रों को प्रभावित करेगी, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा में AI को एकीकृत करना और नवाचार एवं नेतृत्व को बढ़ावा देना है।
  • सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण को बढ़ाने के लिये AI-सक्षम उपकरण और सुरक्षा उपाय शुरू किये, जिसमें राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन, ई-मैप पोर्टल और जागो-ग्राहक-जागो मोबाइल एप्लीकेशन तथा ई-कॉमर्स में भ्रामक विपणन को विनियमित करने के लिये दिशानिर्देश शामिल हैं।
  • सरकार ऑनलाइन शिकायत दर्ज़ करने के लिये ई-दाखिल पोर्टल जैसे उपकरणों  एवं ई-कॉमर्स संबंधी सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के उपायों के साथ डिजिटल बाज़ार में उपभोक्ता विश्वास सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
  • AICTE:
    • यह शिक्षा मंत्रालय के अधीन एक सांविधिक निकाय एवं तकनीकी शिक्षा के लिये एक राष्ट्रीय स्तर की परिषद है।
    • इसकी स्थापना नवंबर 1945 में एक राष्ट्रीय स्तर की सर्वोच्च सलाहकार संस्था के रूप में की गई थी

और पढ़ें…

AICTE का नया विनियमन

close
Share Page
images-2
images-2