प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 10 जून से शुरू :   संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


अंतर्राष्ट्रीय संबंध

भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग राष्‍ट्र को समर्पित

  • 01 Apr 2017
  • 2 min read

समाचारों में क्यों ?

जल्द ही भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग 'चेनानी-नैशारी सुरंग' (9 किलोमीटर लंबी) राष्‍ट्र को समर्पित कर दी जाएगी। एनएच-44 पर बनी यह सुरंग जम्मू को श्रीनगर से जोड़ती है, इस सुरंग के बन जाने से दोनों शहरों के बीच के यात्रा के समय में दो घंटे तक की कमी आएगी। यह बर्फ से घिरी ऊपरी सीमाओं को दरकिनार करती है जिससे दोनों शहरों के बीच दूरी 31 किलोमीटर घट जाती है। इससे रोज़ाना करीब 27 लाख रुपए मूल्‍य के ईंधन की बचत होगी। 

बड़े पैमाने पर वनों और पेड़ों की कटाई से बचने के अलावा यह सुरंग जम्मू और उधमपुर से रामबन, बनिहाल और श्रीनगर की यात्रा करने वाले लोगों को सुरक्षित एवं सभी मौसमों का सुरक्षित मार्ग मुहैया कराएगी। यह सुरंग विश्वस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से सुसज्जित है, इससे जम्मू-कश्मीर राज्य में पर्यटन एवं आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। 

सुरंग की मुख्य विशेषताएँ-

  • यह दो निकास/प्रवेश द्वारों वाली एकल मार्ग सुरंग है, जिसका व्यास 5 मीटर है यानी इसकी सतह और छत के बीच 5 मीटर का फासला है।
  • इसमें प्रत्येक 300 मीटर के अंतराल पर मुख्य सुरंग को जोड़ने वाले 'क्रॉस पैसेज' के साथ एक समानांतर निकासी वाली सुरंग भी है।
  • इसमें एकीकृत यातायात नियंत्रण प्रणाली, निगरानी, वेंटिलेशन, प्रसारण प्रणाली, अग्निशमन प्रणाली के साथ-साथ प्रत्येक 150 मीटर के अंतराल पर एस.ओ.एस. कॉल-बॉक्‍स जैसी स्मार्ट सुविधाएँ भी हैं।
  • यह परियोजना 2,500 करोड़ रुपए की लागत से पूरी हुई है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2