लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली न्यूज़

विविध

Rapid Fire करेंट अफेयर्स (25 September)

  • 25 Sep 2019
  • 7 min read
  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय 24 से 30 सितंबर तक छठे भारत जल सप्ताह-2019 का आयोजन कर रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विज्ञान भवन में भारत जल सप्ताह-2019 की शुरुआत की। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम जल सहयोग: 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करना रखी गई है। इस कार्यक्रम के लिये जापान और यूरोपीय संघ को सहयोगी बनाया गया है। गौरतलब है कि जल संबंधी मामलों को लेकर भारत ने इज़राइल, कनाडा, जापान, जर्मनी, यू.के. जैसे 14 देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग स्थापित किया है। वर्ष 2012 से भारत जल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है और यह जल संबंधी मामलों पर एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसके अलावा भारत की भौगोलिक विविधता और जल संबंधी समस्याओं पर मंत्रालय ने जल शक्ति अभियान शुरू किया है जो केंद्र और राज्य सरकारों का एक संयुक्त कार्यक्रम है। इसके तहत भारत में जल संकट का सामना कर रहे ज़िलों और ब्लॉकों में जल संरक्षण गतिविधियाँ तेज़ की जाएंगी तथा पारंपरिक जल स्रोतों का पुनरुद्धार एवं पुननिर्माण किया जाएगा। गौरतलब है कि बेहतर जल प्रशासन के लिये भारत सरकार ने जल व स्वच्छता से संबंधित विभिन्न विभागों का विलय कर जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया है। इससे पहले जल और जल प्रबंधन के विभिन्न आयामों का दायित्व 7 मंत्रालयों और 10 से अधिक विभागों पर था।
  • केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन की प्रभावी निगरानी के लिये एक विशेष इकाई बनाने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार, कार्यक्रम प्रबंधन इकाई वर्ष 2022 तक सभी के लिये आवास के लक्ष्य के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना को मदद मुहैया कराएगी। इसके लिये अनुभवी परामर्शदाता कंपनियों व एजेंसियों से सहयोग लिया जा सकता है। इसके तहत संबंधित एजेंसी का पिछले तीन वित्तीय वर्षों में औसत वार्षिक टर्नओवर नौ करोड़ रुपए से कम नहीं होना चाहिये। सरकार अप्रैल 2020 तक इस इकाई का गठन कर देना चाहती है। यह इकाई वर्ष 2022 तक काम करेगी। विदित हो कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दिया है। इस योजना के तहत घर बनाने या खरीदने के लिये होम लोन पर ब्याज सब्सिडी मिलती है। होम लोन के ब्याज पर 2.60 लाख रुपए का लाभ कमज़ो आय वर्ग के लोग उठा सकते हैं। 31 दिसंबर, 2017 को यह स्कीम 12 महीनों के लिये शुरू की गई थी। इसके तहत मकान की प्राप्ति या निर्माण कराने के लिये बैंकों, होम लोन कंपनियों और अन्‍य ऐसी अधिसूचित कंपनियों से ऋण लेने वाले लाभार्थियों को शामिल किया गया था। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 88.19 लाख घरों को मंज़ूरी दी गई है, 52.32 लाख घर निर्माणाधीन हैं और 24.16 लाख घरों को लाभार्थियों को सौंप दिया गया है।
  • बिल और मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड प्रदान किया। नरेंद्र मोदी को स्वच्छता की दिशा में बेहतर कार्य करने के लिये यह अवार्ड दिया गया है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से पहला गोलकीपर अवॉर्ड कार्यक्रम वर्ष 2017 में आयोजित किया गया। यह अवार्ड हर साल तय 17 लक्ष्यों में से किसी भी एक पर अच्छा काम करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है। वर्ष 2015 में 193 देशों के प्रतिनिधि एक बेहतर दुनिया बनाने के लिये 17 सतत् विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) को हासिल करने पर सहमत हुए थे। इन सभी लक्ष्यों को वर्ष 2030 तक हासिल करना है। ये 17 लक्ष्य हैं- गरीबी हटाना, भूख मिटाना, अच्छा स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ जल व सफाई, उचित कीमत पर स्वच्छ ऊर्जा, आर्थिक वृद्धि, उद्योग, नवाचार और आधारभूत संरचना, असमानता कम करना, शहरों व समुदायों का दीर्घकालिक विकास, उत्तरदायी उपभोग और उत्पादन, जलवायु में सुधार, जलीय जीवों के लिये बेहतर वातावरण, धरती के जीवों के लिये बेहतर वातावरण, शांति, न्याय और मज़बूत संस्थाएँ तथा लक्ष्यों के लिये साझेदारी।
  • अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को छठी बार फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया है। इसके साथ मेसी दुनिया में सबसे ज़्यादा बार फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर चुने जाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया है। रोनाल्डो ने पाँच बार यह पुरस्कार जीता है। महिला खिलाड़ी मेगन रापिनो ने अपना पहला अवार्ड जीता। रापिनो को अमेरिका की महिला टीम को खिताब जीतने के लिये ‘वूमेन ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा गया है। रापिनो ने टूर्नामेंट में छह गोल दागे थे, उन्हें टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर के रूप में गोल्डन बूट और शीर्ष खिलाड़ी के रूप में गोल्डन बॉल से नवाज़ा गया था। जिल एलिस को ‘सर्वश्रेष्ठ महिला कोच’ का अवार्ड मिला। विदित हो कि बार्सिलोना के मेसी इससे पहले वर्ष 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर चुने जा चुके हैं। पिछले साल यह अवार्ड क्रोएशिया को फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में ले जाने वाले उनके कप्तान लुका मोड्रिक को मिला था।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2