लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली न्यूज़

विविध

Rapid Fire करेंट अफेयर्स (11 October)

  • 11 Oct 2019
  • 6 min read

1. विराट कोहली

विराट कोहली कप्तान के तौर पर 40 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच में 173 गेंदों में अपना शतक पूरा कर यह उपलब्धि प्राप्त की।

  • यह विराट कोहली के टेस्ट करियर का 26वाँ टेस्ट शतक और 69वाँ अंतर्राष्ट्रीय शतक है।
  • इसके साथ ही वह टेस्ट मैच में 26 शतक लगाने वाले विश्व के चौथे सबसे तेज़ बल्लेबाज बन गए हैं। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ दिया है।
  • विराट कोहली ने कुल 138 पारियों में 26 शतक लगाए जबकि सुनील गावस्कर ने कुल 144 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

बतौर कप्तान विराट कोहली सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने के संदर्भ में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से मात्र एक शतक पीछे हैं। रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 41 शतक लगाए थे। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ कुल 33 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।


2.संपत शिवांगी

अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रभावशाली नेता संपत शिवांगी (Sampat Shivnagi) को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े महत्त्वपूर्ण संगठन में राष्‍ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्‍य के रूप में चुना गया है।

विदित हो कि संपत शिवांगी को भारत-अमेरिका संबंधों में उल्‍लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित करते हुए उनके नाम पर मिसिसिपी राज्य में एक सड़क (Lane) का नाम रखा गया है।


3. युद्धाभ्यास ‘हिम विजय’

भारतीय सेना (Indian Army) पहली बार अपनी नई रणनीति को चीन की सीमा पर हिमालय के पहाड़ों में परख रही है। भारतीय सेना के Integrated Battle Groups यानी IBG के पश्चिम बंगाल के पनागढ़ स्थित 17वीं कोर एक युद्धाभ्यास कर रही है।

युद्धाभ्यास ‘हिम विजय

  • भारत-चीन सीमा के निकट अरुणाचल प्रदेश में बड़े स्तर पर हो रहे इस युद्धाभ्यास को 'हिम विजय' (Him Vijay) नाम दिया गया है।
  • 7 अक्तूबर से 25 अक्तूबर, 2019 तक चलने वाले इस बेहद महत्त्वपूर्ण युद्धाभ्यास में तीन IBG (Integrated Battle Groups) यानी लगभग 15000 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं।
  • इस अभ्यास में IBG के सीमा तक पहुँचने, मोर्चा लेने और फिर सैनिक अभियान शुरू करने के समय की गणना की जाएगी।
  • इस युद्धाभ्यास में सेना को कम-से-कम समय में मोर्चे पर पहुँचाने के लिये सड़क, रेल और वायुसेवा का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • इस युद्धाभ्यास में हिमालय की पहाड़ियों में हाल के वर्षों में तैयार किये गए इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी आज़माया जा रहा है।
  • पनागढ़ में देश की पहली माउंटेन स्ट्राइक कोर यानी 17वीं कोर का गठन चीन का सामना करने के लिये कुछ वर्ष पहले किया गया था।

एकीकृत युद्ध समूह

(Integrated Battle Groups)

  • IBGs सेना द्वारा शुरू किये गए समग्र बल में परिवर्तन का हिस्सा हैं।
  • IBG, ब्रिगेड के आकार की एक दक्ष और आत्मनिर्भर युद्ध व्यवस्था है जो युद्ध की स्थिति में शत्रु के विरुद्ध त्वरित आक्रमण करने में सक्षम है।
  • प्रत्येक IBG का गठन संभावित खतरों, भू-भाग और कार्यो (Threat, Terrain and Task-T’s) के निर्धारण के आधार पर किया जाएगा और इन्हीं तीन आधारों पर IBG को संसाधनों का आवंटन भी किया जाएगा।
  • IBG कार्यवाही करने हेतु अपनी अवस्थति के आधार पर 12 से 48 घंटों के भीतर संगठित होने में सक्षम होंगे।

17 माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स

(17 Mountain Strike Corps)

  • वर्ष 2013 में सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति ने कॉर्प्स के निर्माण को मंज़ूरी दी थी।
  • यह भारतीय सेना का पहला माउंटेन स्ट्राइक कॉर्प्स है जिसे त्वरित प्रतिक्रिया बल के साथ-साथ LAC (Line of Actual Control) के साथ चीन के खिलाफ आक्रामक बल के रूप में तैयार किया गया है।
  • इसका मुख्यालय पूर्वी कमान के अंतर्गत पश्चिम बंगाल के पनागढ़ में स्थित है।
  • इसे ब्रह्मास्त्र वाहिनी के रूप में भी जाना जाता है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2