लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली न्यूज़

विविध

Rapid Fire करेंट अफेयर्स (10 दिसंबर)

  • 10 Dec 2018
  • 7 min read
  • 10 दिसंबर: मानवाधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये हर साल 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है; 10 दिसंबर, 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व मानवाधिकार घोषणापत्र जारी कर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाने की घोषणा की थी; भारत में 28 सितंबर, 1993 से मानवाधिकार कानून लागू हुआ; 12 अक्तूबर, 1993 को सरकार ने ‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग’ का गठन किया
  • संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल के अंत तक दुनिया की आधी आबादी (51.2%) तक पहुँच जाएगा इंटरनेट; दुनिया भर में तक़रीबन 3.9 अरब लोग इंटरनेट का कर रहे हैं इस्तेमाल; TRAI के आँकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2017 तक भारत में कुल इंटरनेट यूज़र 44.59 करोड़ थे; एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2018 के अंत तक यह आँकड़ा 50 करोड़ से अधिक हो जाएगा
  • 9 दिसंबर को केरल के कुन्नूर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की हुई शुरुआत; इसके साथ ही केरल भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहाँ चार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं; तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कोझिकोड के बाद केरल में यह चौथा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है
  • पुदुचेरी में बनेगा देश का पहला अंडरवाटर म्यूज़ियम; नौसेना के जहाज आईएनएस कुड्डालोर को दी जाएगी म्यूजियम की शक्ल; समुद्र में डुबोया जाएगा यह जहाज़ और इसके लिये समुद्र में की जाएगी खुदाई; नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी और नेशनल सेंटर फॉर कोस्टल रिसर्च मिलकर करेंगे परियोजना पर काम
  • भारत और रूस के बीच संयुक्त वायु सैन्य अभ्यास AVIAINDRA के दूसरे चरण की शुरुआत; 10 से 21 दिसंबर तक वायु सेना केंद्र जोधपुर में किया जा रहा है आयोजन; इस अभ्यास का पहला चरण 17 से 28 सितंबर तक रूस के लिपेत्स्क में आयोजित किया गया था; द्विपक्षीय परिदृश्य में आतंकवाद रोधी अभियानों पर केंद्रित होता है
  • राष्ट्रीय जलविद्युत परियोजना के तत्त्वावधान में ‘टिकाऊ जल प्रबंधन' विषय पर पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मोहाली में आयोजन; Sustainable Water Management रखी गई इसकी थीम; भारत, ऑस्ट्रेलिया,  ब्रिटेन,  अमेरिका, स्पेन, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, कनाडा, जर्मनी, श्रीलंका आदि देशों के विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की तर्ज़ पर वैश्विक ड्रोन गठबंधन बनाने की तैयारी कर रहा है भारत; इस गठबंधन के सदस्य देश ड्रोन के लिये सामूहिक रूप से बनाए गए नियमों को करेंगे स्वीकार; 1 दिसंबर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 'डिजिटल स्काई' पोर्टल के माध्यम से देश में ड्रोन ऑपरेटरों के लिये शुरू की है पंजीकरण प्रक्रिया
  • चंद्रमा के अनदेखे हिस्से के बारे में जानकारी जुटाने के लिये चीन ने चांग ई-4 यान का प्रक्षेपण किया; चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित शीचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च-3 रॉकेट के ज़रिये यह प्रक्षेपण किया गया; चांग ई-4 चंद्रमा के उस हिस्से के रहस्यों का खुलासा करेगा, जहाँ अभी तक कोई यान नहीं गया है
  • गोवा के प्रथमेश मौलिंगकर ने ‘मिस्टर सुप्रानेशनल’ 2018 का खिताब जीत लिया। इस प्रतियोगिता के तीसरे सत्र का आयोजन पोलैंड में किया गया था; प्रथमेश यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय व एशियाई हैं; उन्होंने अंतिम चरण में 37 प्रतिभागियों को पराजित किया; एक तरह का मॉडलिंग कॉन्टेस्ट है यह प्रतियोगिता
  • मेक्सिको की वनीसा पोंस ने जीता मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब; चीन की सान्या सिटी में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 2017 की मिस वर्ल्ड भारत की मानुषी छिल्लर ने वनीसा पोंस को क्राउन पहनाया; प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भारत की अनुकृति वास ने किया, जो टॉप-12 में जगह नहीं बना पाईं
  • टीम इंडिया ने 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीता टेस्ट मैच; 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में एडिलेड में खेले गए पहले मैच में भारत 31 रनों से विजयी रहा; इस मैच में विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कुल 11 कैच लेकर इंग्लैंड के जैक रसेल और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की; टीम इंडिया ने इससे पहले अनिल कुंबले की कप्तानी में पर्थ टेस्ट (2007-2008) में ऑस्ट्रेलिया को 72 रनों से हराया था
  • लंबे समय से रिज़र्व बैंक और केंद्र सरकार के बीच चल रही तनातनी के बाद बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा; रिज़र्व बैंक और केंद्र सरकार के बीच पिछले दिनों केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता के मसले पर बन गई थी टकराव की स्थिति; भारत सरकार द्वारा 3.60 लाख करोड़ रुपये की मांग रिज़र्व बैंक से करने की थी थी खबर, जिसका बैंक ने किया था विरोध ; सितंबर 2016 में तीन साल के लिए रघुराम राजन की जगह बैंक के 24वें गवर्नर बने थे उर्जित पटेल
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2