प्रारंभिक परीक्षा
प्रीलिम्स फैक्ट्स : 27 अक्टूबर, 2018
- 27 Oct 2018
- 7 min read
हाल ही में मेक्सिको के सिटिबानामेक्स सेंटर में निर्माण उद्योग की एक प्रमुख गतिविधि के रूप में एक्सपो सिहाक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। भारत की ओर से भारतीय व्यापार संवर्द्धन परिषद (टीपीसीआई)निर्माण क्षेत्र से संबद्ध इस प्रदर्शनी में 45 कंपनियों ने भाग लिया।
|
भारत के निवेश संवर्द्धन निकाय ‘इनवेस्ट इंडिया’ को सतत् विकास में निवेश को प्रोत्साहन के लिये संयुक्त राष्ट्र का विशिष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया है। आर्मेनियाई राष्ट्रपति आर्मेन सर्किसियन द्वारा इनवेस्ट इंडिया के सीईओ दीपक बागला को जेनेवा में विश्व निवेश मंच में यह सम्मान प्रदान किया गया।
पृष्ठभूमि
|
संबल, यानी झिल्लीफोन अथवा ड्रम, एक लोक वाद्य यंत्र है जिसका इस्तेमाल देवी तुलजभवानी के सम्मान में की जाने वाली गोंधळ पूजा के दौरान किया जाता है। यह कोंकणिस और गोंडलिस का एक पारंपरिक ड्रम है, ऐसे समुदाय जो देवी के गीत गाते हैं, इस यन्त्र का इस्तेमाल करते हैं।
प्रमुख विशेषताएँ
|