लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली न्यूज़

प्रीलिम्स फैक्ट्स : 17 मई, 2018

  • 17 May 2018
  • 2 min read

कर्नाटक में सबसे नए मेंढक की खोज

  • हाल ही में भारत में मेंढक की एक नवीनतम प्रजाति संकीर्ण मुख वाला मंगलुरु मेंढक की खोज की गई है ।
  • यह कर्नाटक के तटीय औद्योगिक क्षेत्र में पाया गया है।
  • इस शहरी क्षेत्र में अपने छोटे आकार के कारण मेंढक की उपस्थिति को आसानी से अनदेखा किया  जा सकता है।
  • धूसर भूरे रंग के इस मेंढक की लंबाई केवल 2 सेमी है।
  • व्यवहारिक अवलोकनों से पता चला कि मेंढक केवल मानसून के दौरान पैदा होते हैं।
  • ध्यातव्य है कि मंगलुरु संकीर्ण मुख वाला मेंढक दक्षिण एशिया  में पाए जाने वाले माइक्रोहिला जीनस (genus Microhyla) की 42 वीं प्रजाति है।
  • जिस औद्योगिक क्षेत्र में इस संकीर्ण मुख वाले मंगलुरु मेंढक को खोजा गया है, वहाँ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से लकडियाँ आयात की जाती हैं।
  • अतः संभावना जताई गई हैं कि आयातित लकड़ियों के साथ यह मेंढक भूलवश आ गया हो।

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय पिता-पुत्री की जोड़ी

  • गुड़गाँव निवासी अजीत बजाज और दीया बजाज दुनिया के सबसे ऊँचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले भारतीय पिता-पुत्री बन गए हैं।
  • 24 वर्षीय दीया सुबह साढ़े चार बजे पर्वत शिखर पर पहुँची इसके पश्चात् उनके पिता 15 मिनट बाद एवरेस्ट पर चढ़ाई करने में सफल रहे।
  • अजीत और दिया ने अपना यह अभियान 16 अप्रैल को शुरू किया था।
  • गौरतलब है कि वर्ष 2011 में पिता-बेटी की यह जोड़ी ग्रीनलैंड आइस कैप को स्की करने वाली इस प्रकार की पहली ऐसी भारतीय जोड़ी बनी थी।
  • इसके साथ ही उनकी इस उपलब्धि को स्वीकार करते हुए वर्ष 2012 में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2