लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली न्यूज़

जैव विविधता और पर्यावरण

सोमालिया में पहला पर्यावरण पत्रकार नेटवर्क

  • 20 Jul 2019
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में सोमालिया (Somalia) की मीडिया ने पर्यावरण पत्रकारों का पहला नेटवर्क शुरू किया है।

  • प्रमुख बिंदु :
  • सोमालिया के पर्यावरण पत्रकार नेटवर्क (The Somali Environmental Journalists Network-SEJN) का उद्देश्य देश में पर्यावरण चुनौतियों पर मीडिया रिपोर्टिंग को बढ़ावा देने के लिये पत्रकारों को एक साथ लाना है।
  • यह शुरुआत देश के सभी पत्रकारों को एक साथ आने और उन्हें पर्यावरण संबंधी विषयों पर बात करने के लिये प्रोत्साहित करेगी।
  • पत्रकारों का यह नेटवर्क सोमालिया सरकार सहित निजी क्षेत्र और संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के सहयोग से कार्य करेगा।
  • पत्रकारों का यह नेटवर्क पर्यावरण और सतत् विकास के मुद्दों पर चर्चा करने वाले सोमालिया के सभी पत्रकारों के लिये खुला है।
  • गौरतलब है कि वनों की कटाई और भूमि क्षरण सोमालिया में प्रमुख पर्यावरणीय चुनौतियाँ हैं।

सोमालिया:

  • सोमालिया गणराज्य का गठन वर्ष 1960 में किया गया था।
  • सोमालिया, अफ्रीका के सबसे पूरब में स्थित एक देश है, जिसकी राजधानी का नाम मोगादिशु है।
  • सोमालिया का प्रमुख धर्म इस्लाम है।
  • सोमालिया की अर्थव्यवस्था का मुख्य हिस्सा कृषि पर आधारित है, परंतु पशुपालन वहाँ की प्रमुख आर्थिक गतिविधि है।

Somalia

स्रोत: डाउन टू अर्थ

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2