लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



डेली न्यूज़

सामाजिक न्याय

सोशल मीडिया के प्रभाव

  • 08 Jul 2019
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

फोर्टिस हॉस्पिटल के एक सर्वेक्षण में मनोविज्ञान के विद्यार्थियों के विचारों और व्यवहारों पर सोशल मीडिया के प्रभाव का अध्ययन किया गया।

social media

प्रमुख बिंदु :

  • सर्वेक्षण के अनुसार ,सोशल मीडिया बच्चों के लिये केवल बुरी लत के समान नहीं है बल्कि इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलते हैं जैसे-तकनीकी साक्षरता को प्रोत्साहन ,अवसरों का विस्तार,आत्म-सम्मान को बढ़ावा आदि ।
  • फोर्टिस हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग 78 प्रतिशत छात्रों ने यह स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया पर दिन में अधिकांश समय बिताते हैं।
  • देश भर के 94 प्रतिशत छात्र यह मानते हैं कि सोशल मीडिया जागरूकता फैलाने का एक अच्छा साधन हैं।
  • सर्वेक्षण में शामिल 96 प्रतिशत छात्रों ने यह माना है कि सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया जाना चाहिये और उसकी सत्यता की जाँच होनी चाहिये।
  • जबकि 90 प्रतिशत छात्रों ने यह माना है कि वयस्कों को इस संदर्भ में जागरूक होने की ज़रूरत है और इस बात पर चर्चा करने की ज़रुरत है कि बच्चे सोशल मीडिया का उपयोग किस प्रकार कर रहे हैं।

स्रोत : हिंदुस्तान टाइम्स

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2