दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम मेन्स (BPSC)-2023

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम मेन्स (BPSC)-2023


Online Mentorship Course Fee ₹16,000 /-


दृष्टि के विद्यार्थियों के लिये यह कोर्स 25% छूट के साथ 12,000 रुपये में उपलब्ध है।


छूट का लाभ उठाने के लिये यहाँ क्लिक करें।

(हिंदी माध्यम)

DMPM (BPSC)-2023, 55 दिनों का विशेष मेंटरशिप प्रोग्राम है जिसे 69वीं BPSC (MAINS) परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सशक्त बनाने के लिए सुव्यवस्थित ढंग से डिजाइन किया गया है। 63वीं BPSC से 68वीं BPSC (MAINS) तक पूछे गए प्रश्नों के रुझान के व्यापक विश्लेषण के आधार पर, यह कार्यक्रम रणनीतिक तरीके से मेन्स परीक्षा के पाठ्यक्रम को कवर करते हुए अवधारणा निर्माण, गहन विश्लेषण, संशोधन और कठोर उत्तर-लेखन अभ्यास पर बल देगा।


प्रोग्राम की मुख्य विशेषताएँ:

  • डेली स्टडी प्लान: छात्रों को 69वीं BPSC (MAINS) (अनिवार्य हिन्दी, GS-01, GS-02 और निबंध) के पूरे पाठ्यक्रम को व्यापक रूप से कवर करने के लिए एक डेली स्टडी प्लान द्वारा तैयार करवाया जाएगा।
  • मोड: यह कार्यक्रम केवल ऑनलाइन मोड में दृष्टि लर्निंग ऐप पर उपलब्ध है।
  • स्ट्रेटेजिक मेंटरशिप: विद्यार्थियों को मेन्स परीक्षा की तैयारी से जुड़ी स्ट्रैटेजी समय-समय पर क्लास डिस्कशन, ग्रुप डिस्कशन तथा वन टू वन सेशन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
  • डाउट क्लीयरिंग सेशन: विद्यार्थियों को विषय संबंधी प्रश्नों के साथ-साथ अन्य एकेडमिक डाउट्स के लिए मेंटर्स उपलब्ध रहेंगे।
  • माध्यम: यह प्रोगाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध है।

इस प्रोग्राम के अंतर्गत उपलब्ध कुछ सुविधाएँ:

  • विषयवार डेली प्लान और टेस्ट्स:
    • प्रोग्राम को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि कोई उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के पूरे पाठ्यक्रम का व्यापक तरीके से रिवीजन कर सकेगा।
    • नियमित टेस्ट्स और वैल्यू एडिशन मटीरियल के साथ GS-01 एवं GS-02 के प्रत्येक विषय के लिए डेली स्टडी प्लान।
    • निबंध पेपर पर विशेष जोर।
    • अनिवार्य हिन्दी टेस्ट।
    • विद्यार्थियों को DRISHTI BPSC (MAINS) टेस्ट सीरीज़ का एक्सेस प्रदान किया जाएगा।
    • विद्यार्थियों को Drishti BPSC निबंध वीडियो कक्षाओं की एक्सेस प्रदान की जाएगी।
    • इस प्रोग्राम के तहत कुल 17 टेस्ट (10 दृष्टि BPSC MAINS टेस्ट सीरीज़ + 07 मेंटरशिप टेस्ट) आयोजित किए जाएंगे।

  • नोट: केवल 10 दृष्टि BPSC (MAINS) टेस्ट सिरीज़ की उत्तर पुस्तिकाओं का ही मूल्यांकन होगा।

  • मेंटर्स सुविधा:
    • ज़ूम सेशन के माध्यम से नियमित मेंटरिंग ।
    • डाउट क्लीयरिंग सेशन।
    • नियमित उत्तर लेखन पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ मेन्स परीक्षा संबंधी स्ट्रैटेजी पर डिस्कशन।
  • दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम मेन्स (BPSC) के लिए पात्रता:
    • वे अभ्यर्थी जो 69वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए थे, वे इस कार्यक्रम के लिए पात्र हैं।

शुल्क विवरण :

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम मेन्स (BPSC)-2023
दृष्टि विधार्थी नॉन-दृष्टि विधार्थी
शुल्क दृष्टि के विद्यार्थियों के लिये यह कोर्स 25% छूट के साथ 12,000 रुपये में उपलब्ध है।   Buy Now ₹16000/-   Buy Now


Click here to Register

संपर्क सूचना:


किसी भी कठिनाई की स्थिति में कृपया निम्नलिखित माध्यमों से हमसे संपर्क करें:

धन्यवाद,
दृष्टि प्रबंधन

close
Share Page
images-2
images-2