उत्तर प्रदेश
काशी घोषणा-पत्र
- 22 Jul 2025
- 5 min read
चर्चा में क्यों?
वाराणसी के रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन ‘काशी घोषणा-पत्र’ को औपचारिक रूप से अपनाने के साथ संपन्न हुआ, जो वर्ष 2047 तक नशा मुक्त समाज की दिशा में भारत की यात्रा में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है।
मुख्य बिंदु
युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन के बारे में:
- युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन में 600 से अधिक युवा नेता और 120 आध्यात्मिक तथा सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि एकत्र हुए।
- शिखर सम्मेलन ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के मनोवैज्ञानिक और सामाजिक प्रभावों, नशीली दवाओं की तस्करी की कार्यप्रणाली और ज़मीनी स्तर पर जागरूकता के लिये रणनीतियों पर गहन चर्चा के लिये एक मंच प्रदान किया।
- इसमें चार सत्र आयोजित किये गए, जिनका समापन काशी घोषणा-पत्र के साथ हुआ। सत्रों के दौरान चर्चा किये गए प्रमुख विषय थे:
- व्यसन के मनोवैज्ञानिक प्रभाव
- नशीली दवाओं की आपूर्ति श्रृंखला और तस्करी तंत्र को समझना
- नशीली दवाओं के प्रति जागरूकता के लिये प्रभावी ज़मीनी स्तर पर अभियान
- पुनर्वास में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संस्थाओं की भूमिका
काशी घोषणा-पत्र:
- काशी घोषणा-पत्र नशीली दवाओं के दुरुपयोग को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट और सामाजिक चुनौती के रूप में देखने की आम सहमति को दर्शाता है।
- इसमें संपूर्ण सरकार और संपूर्ण समाज के दृष्टिकोण की माँग की गई है, जिसमें आध्यात्मिक, शैक्षिक और तकनीकी क्षेत्रों के प्रयासों को एकीकृत किया गया है।
- घोषणा-पत्र में बहु-मंत्रालयी समन्वय, जवाबदेही सुनिश्चित करने और प्रगति पर नज़र रखने के लिये एक संयुक्त राष्ट्रीय समिति की स्थापना का प्रस्ताव है।
- घोषणा-पत्र में वार्षिक प्रगति रिपोर्ट और नशे की लत से जूझ रहे व्यक्तियों को सहायता सेवाओं से जोड़ने के लिये एक राष्ट्रीय मंच की भी माँग की गई है।
युवा-नेतृत्व वाले अभियान और मेरा भारत ढाँचा:
- ‘माई भारत’ पूरे देश में नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने के लिये युवाओं के नेतृत्व में प्रयासों को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
- ‘माई भारत’ से संबद्ध युवा क्लब और स्वयंसेवक जागरूकता अभियान, संकल्प अभियान और सामुदायिक संपर्क प्रयासों का नेतृत्व करेंगे, जिससे इस आंदोलन की स्थिरता सुनिश्चित होगी।
- काशी घोषणा-पत्र मार्गदर्शक दस्तावेज़ के रूप में काम करेगा, जो युवा समूहों और नीति निर्माताओं के प्रयासों को निर्देशित करेगा और प्रगति व जवाबदेही के लिये विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 के दौरान इसकी समीक्षा की जाएगी।
नोट:
- मेरा भारत पोर्टल, जिसे आधिकारिक रूप से माई भारत (MY Bharat) के रूप में जाना जाता है, भारत सरकार द्वारा स्थापित एक व्यापक युवा-केंद्रित मंच है, जिसे प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस, 31 अक्तूबर 2023 को लॉन्च किया गया है।
- यह युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा एक स्वायत्त निकाय के रूप में संचालित किया जाता है, जिसे विशेष रूप से 15 से 29 वर्ष की आयु के युवाओं के लिये विकसित किया गया है (10–19 वर्ष की आयु वालों के लिये कुछ गतिविधियाँ भी शामिल हैं), जो राष्ट्रीय युवा नीति, 2014 के अनुरूप है।