दृष्टि आईएएस अब इंदौर में भी! अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें |   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

भारत का मैप (IV) : दिसंबर, 2018

मैप आधारित प्रश्न
  • (1) हाल ही में भारत ने अत्यधिक संकटग्रस्त श्रेणी में शामिल सफेद पीठ वाले (White backed vulture) 8 पोषित गिद्दों को ट्रैकिंग डिवाइस के साथ बीर शिकारगाह सैंक्चुरी में छोड़ने का निर्णय लिया है। ये गिद्ध जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र में पाले गए थे। बिंदु (1) के रूप में उस स्थान की पहचान कीजिए जहाँ जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र स्थित है?

    उत्तर : हरियाणा के पिंजौर में

  • (2) हाल ही में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने किस राज्य स्थित राष्‍ट्रीय पवन ऊर्जा संस्‍थान ने भारतीय पवन टरबाइन प्रमाणीकरण योजना (IWTCS) नाम की नई योजना का प्रारूप तैयार किया है?

    उत्तर : चेन्‍नई स्थित राष्‍ट्रीय पवन ऊर्जा संस्‍थान के परामर्श से

  • (3) बिंदु (3) के रूप में उस स्थान को चिह्नित कीजिए जहाँ स्थित मंदिर को यूनेस्को ने वर्ष 1984 में विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण इस मंदिर का संरक्षक है। लेकिन हाल ही में एक क्षेत्रीय समाचार पत्र ने इस मंदिर की मरम्मत में अनियमितता की जानकारी को उजागर किया जिसके कारण यह सुर्ख़ियों में रहा।

    उत्तर : ओडिशा स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर को

  • (4) बिंदु (4) के रूप में उस स्थान की पहचान कीजिये जहाँ इंडियन स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व्स लिमिटेड (ISPRL) का भूमिगत तेल भंडार स्थित है और जिसकी क्षमता लगभग 2.5 मिलियन टन है।

    उत्तर : कर्नाटक के पदूर में स्थित ISPRL के भूमिगत तेल भंडारण सुविधा में

  • (5) उस स्थान की पहचान कीजिये जिसके कम-से-कम दस शहरों में जलवायु-सुदृढ़ जलापूर्ति, सीवरेज और जल निकासी संबंधी बुनियादी ढाँचागत सुविधाओं के विकास से जुड़े 500 मिलियन डॉलर के वित्तपोषण की पहली किस्त के रूप में 169 मिलियन डॉलर के ऋण हेतु एशियाई विकास बैंक और भारत सरकार ने समझौते पर हस्ताक्षर किये।

    उत्तर : तमिलनाडु राज्य के

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow