ध्यान दें:



विश्व का मैप (III): दिसंबर, 2018

मैप आधारित प्रश्न
  • (1) बिंदु (1) के रूप में उस स्थान की पहचान कीजिये जो बाघ की हड्डियों और गैंडे के सींग के वैज्ञानिक और चिकित्सा हेतु उपयोग पर लगाए गए 25 वर्षीय प्रतिबंध को हटाने के कारण चर्चा में रहा?

    उत्तर : चीन

  • (2) उस स्थान की पहचान कीजिये जहाँ अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) परिषद के सदस्यों के चुनाव हेतु ITU परिपूर्णता सम्मेलन (ITU Plenipotentiary Conference-2018) का आयोजन किया गया।

    उत्तर : दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में

  • (3) ------------में 12-13 नवंबर, 2018 को RCEP (क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी) की सातवीं अंतर-सत्र मंत्रिस्‍तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

    उत्तर : सिंगापुर

  • (4) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थान एमनेस्टी इंटरनेशनल ने रोहिंग्या अल्पसंख्यकों के मामलों पर--------- की नेता आंग सान सू की की चुप्पी के चलते उनसे ‘एम्बेसडर ऑफ कनसाइंस अवार्ड’ वापिस लेने की घोषणा की है।

    उत्तर : म्याँमार

  • (5) हाल ही में अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) ने इंडियन स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व्स लिमिटेड (ISPRL) के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये ताकि भारत के कर्नाटक के पदूर में स्थित ISPRL के भूमिगत तेल भंडारण की सुविधा में, ADNOC के कच्चे तेल के भंडारण की संभावना को तलाशा जा सके। बिंदु (5) के रूप में उस स्थान की पहचान करें जहाँ यह समझौता संपन्न हुआ।

    उत्तर : अबु धाबी में

close
Share Page
images-2
images-2