दृष्टि के NCERT कोर्स के साथ करें UPSC की तैयारी और जानें
ध्यान दें:

 Switch to English

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) 71st BPSC

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) 71st BPSC


DMP (M) 71st BPSC



DMP (M) 71वीं BPSC, लगभग 90 दिनों का एक विशेष मेंटरशिप प्रोग्राम है जिसे 71वीं BPSC (Mains) परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सशक्त बनाने के लिए सुव्यवस्थित ढंग से डिजाइन किया गया है।

62वीं BPSC से 70वीं BPSC (MAINS) तक पूछे गए प्रश्नों के रुझान के व्यापक विश्लेषण के आधार पर, यह प्रोग्राम रणनीतिक तरीके से मेन्स परीक्षा के पाठ्यक्रम को कवर करते हुए अवधारणा निर्माण, गहन विश्लेषण, रिवीजन और नियमित उत्तर-लेखन अभ्यास पर बल देगा।


इस प्रोग्राम की प्रमुख विशेषताएं:

  • विषयवार डेली प्लान और टेस्ट्स:
    • प्रोग्राम को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि कोई उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के पूरे पाठ्यक्रम का व्यापक तरीके से रिवीजन कर सकेगा।
    • नियमित टेस्ट्स और वैल्यू एडिशन मटीरियल के साथ GS-01 एवं GS-02 के प्रत्येक विषय के लिए डेली स्टडी प्लान।
    • निबंध पेपर पर विशेष फोकस।
    • विद्यार्थियों को दृष्टि BPSC (Mains) टेस्ट सीरीज़ [कुल 20 टेस्ट (GS सेक्शनल टेस्ट्स -7, GS FLT-4, निबंध टेस्ट्स-6, वैकल्पिक विषय टेस्ट्स-2 (हिंदी साहित्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, भूगोल) अनिवार्य हिंदी -1] का एक्सेस प्रदान किया जाएगा।
  • मेंटर्स सुविधा:
    • ज़ूम सेशन के माध्यम से नियमित मेंटरिंग और डाउट क्लीयरिंग सेशन।
    • स्ट्रेटेजिक मेंटरशिप: विद्यार्थियों को मेन्स परीक्षा की तैयारी से जुड़ी स्ट्रैटेजी समय-समय पर वन टू वन ऑनलाइन सेशन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
  • BPSC निबंध क्लासेज: विद्यार्थियों को दृष्टि BPSC निबंध वीडियो क्लासेज का एक्सेस प्रदान किया जाएगा।
  • मोड: यह प्रोग्राम ऑफलाइन मोड (केवल लखनऊ और पटना* केंद्रों पर) और ऑनलाइन मोड में दृष्टि लर्निंग ऐप पर उपलब्ध है।
  • माध्यम: यह प्रोगाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध है।

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम मेन्स (BPSC) के लिए पात्रता:

केवल वे अभ्यर्थी, जो 71वीं BPSC मेन्स परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक हैं, इस कार्यक्रम के लिए पात्र हैं।
नोट: प्रवेश के बाद किसी भी कारणवश शुल्क रिफंड का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

शुल्क विवरण :

विद्यार्थियों की श्रेणी केंद्र ऑफ़लाइन (लाइब्रेरी सहित) ऑनलाइन (लाइब्रेरी के बिना)
दृष्टि विद्यार्थी लखनऊ ₹15000/- ₹10000/-
Buy Now
नॉन दृष्टि विद्यार्थी लखनऊ ₹20000/- ₹10000/-
Buy Now

प्रोग्राम की उपलब्धता:

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (मेन्स) - 71वीं BPSC ऑफ़लाइन मोड (केवल लखनऊ केंद्र पर) तथा ऑनलाइन मोड दोनों में उपलब्ध है। इस प्रोग्राम की एक विशेषता के रूप में, विद्यार्थियों को हमारे किसी एक केंद्र पर ऑफ़लाइन मोड में टेस्ट्स देने की अनुमति दी जा सकती है। अन्य सभी सुविधाएँ भी DLA के माध्यम से ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होंगी। कॉल या ज़ूम सेशन आदि के माध्यम से डाउट सोल्विंग सेशन आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कृपया ध्यान दें कि विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी एक्सेस की सुविधा केवल लखनऊ केंद्र पर उपलब्ध होगी।

प्रोग्राम की शुरुआत: 1 दिसंबर, 2025


एडमिशन प्रक्रिया:

ऑनलाइन मोड:
प्रोग्राम में प्रवेश के लिए DMP (M) 71वीं BPSC का कोर्स दृष्टि लर्निंग ऐप से खरीदा जा सकता है। यह कोर्स खरीदते ही DLA पर आपके अकाउंट में प्रदर्शित होने लगेगा। इस कोर्स को एक्सेस करने वाले सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा जिसे प्रोग्राम के दौरान आपके साथ शेयर किया जाएगा।
ऑफलाइन मोड:
ऑफलाइन कार्यक्रम में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को लखनऊ केंद्र पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना आवश्यक है। प्रवेश से संबंधित सभी औपचारिकताएँ केंद्र पर पूर्ण करने के पश्चात ही नामांकन की पुष्टि की जाएगी।

संपर्क सूचना:

किसी भी कठिनाई की स्थिति में कृपया निम्नलिखित माध्यमों से हमसे संपर्क करें:

धन्यवाद,
टीम मेंटरशिप, दृष्टि

close
Share Page
images-2
images-2