इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


शासन व्यवस्था

ग्रामीण स्कूलों के लिये स्मार्ट क्लासेज़

  • 04 Jan 2021
  • 4 min read

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में रेलटेल (RailTel) ने शिक्षा मंत्रालय को केंद्र सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण स्कूलों को स्मार्ट क्लासेज़ (Smart Classes) से जोड़ने की योजना का प्रस्ताव दिया है।

प्रमुख बिंदु: 

प्रस्ताव के बारे में:

  • यह प्रस्ताव  दूरस्थ सरकारी स्कूलों में उच्च गति वाले ब्रॉडबैंड की पहुंँच, बिजली उपलब्ध कराने और सीखने अर्थात् ‘इंटरनेट आफ  थिंग्स’ (Internet of Things) के वातावरण से संबंधित है।
  • यह  योजना ठोस ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क का उपयोग करते हुए, एंड-टू-एंड ई-लर्निंग (End-to-End e-learning) समाधान प्रस्तुत करती है, जो भारतीय रेलवे दूरसंचार संचालन की रीढ़ है।
    • योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में ई-लर्निंग के माध्यम से अधिक-से अधिक-लाभ प्राप्त करना है, खासतौर से ऐसे समय में जब महामारी ने शिक्षकों और छात्रों को आभासी प्लेटफाॅर्मों का प्रयोग करने तथा शिक्षण कार्य हेतु आईटी-सक्षम इंटरेक्टिव साधनों को अपनाने के लिये  प्रेरित किया है।
  • केबल नेटवर्क को रेलवे पटरियों के साथ बिछाया गया है और जहांँ तक इसकी पहुंँच का संबंध है तो  इसे कहीं पर भी भारत के ग्रामीण स्कूलों में पहुँचाया जा सकता है, इसमें वे दूरस्थ क्षेत्र भी शामिल हैं जहाँ विश्वसनीय इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है।
    • रेलटेल ने पहले ही केंद्र के राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क कार्यक्रम के तहत  723 उच्च शिक्षण संस्थानों को इस प्रकार की कनेक्टिविटी प्रदान की है, जिसमें प्रति सेकंड 10 गीगाबाइट तक की ब्रॉडबैंड स्पीड है।
  • इसका असर  स्कूलों में नामांकित होने वाले उन लगभग  3.5 लाख छात्रों पर पड़ेगा, जो स्कूल मुख्य रूप से ग्रामीण भारत में मेधावी छात्रों हेतु केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाते हैं।

रेलटेल (RailTel):

  • रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एक “मिनी रत्न (श्रेणी-I)” सार्वजनिक उपक्रम है।
  • यह एक ICT यानी सूचना एवं संचार प्रदाता है तथा देश के सबसे बड़े न्यूट्रल दूरसंचार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं में से एक है। रेलटेल के पास पूरे भारत में रेलवे ट्रैक के साथ ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क है। 
    • रेलटेल का OFC (Optical Fiber Cable) नेटवर्क भारत के सभी महत्त्वपूर्ण शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रो को कवर करता है।
  • मज़बूत राष्ट्रव्यापी उपस्थिति के साथ रेलटेल अत्याधुनिक तकनीक लाने और भारतीय दूरसंचार हेतु नवीन सेवाओं की पेशकश करने के लिये प्रतिबद्ध है।
  • रेलटेल, रेल संचालन और प्रशासन नेटवर्क प्रणाली के आधुनिकीकरण के अलावा देश के सभी भागों में राष्ट्रव्यापी ब्रॉडबैंड दूरसंचार और मल्टीमीडिया नेटवर्क प्रदान करने में भी सबसे आगे है।
  • इसे भारत सरकार की विभिन्न मिशन-मोड परियोजनाओं जैसे- राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क, भारत नेट और उत्तर-पूर्व भारत में USOF (यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड) द्वारा वित्तपोषित ऑप्टिकल फाइबर आधारित कनेक्टिविटी परियोजना के कार्यान्वयन हेतु चुना गया है।

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2