इंदौर शाखा: IAS और MPPSC फाउंडेशन बैच-शुरुआत क्रमशः 6 मई और 13 मई   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स)-2023 (DMPP-2023)


DRISHTI MENTORSHIP PROGRAM (PRELIMS)-2023 (DMPP-2023)


(प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिये)


जयपुर (हिंदी माध्यम)

100 Days to Ace Prelims

परिचय


UPSC द्वारा सिविल सेवा की प्रिलिम्स-2023 की परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया जायेगा। बीते वर्षों की परीक्षा के रुझानों से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पूछे जाने वाले प्रश्न बहुत ही अप्रत्याशित और जटिल होते जा रहें है। इसमें सामान्य अध्ययन और सीसैट दोनों प्रश्नपत्र शामिल हैं। इस परीक्षा के लिए सही रणनीति और अधिक अभ्यास की आवश्यकता है। एक कहावत भी है कि "ज्ञान का तब तक कोई मूल्य नहीं है जब तक आप इसे अभ्यास में नहीं लाते हैं" और यह प्रिलिम्स परीक्षा को पास करने की पूर्वापेक्षा का वर्णन करता प्रतीत होता है। मेंटरशिप प्रोग्राम न केवल सीखने की प्रक्रिया है बल्कि उन सीखों को कई मॉक टेस्ट्स के माध्यम से अभ्यास करने से आपको प्रिलिम्स परीक्षा को क्रैक करने का आत्मविश्वास मिलता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए और प्रिलिम्स पर विशेष ध्यान देते हुए, हमने 6 फरवरी से दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स) शुरू करने की योजना बनाई है।

दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स) क्या है?


दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स) 100 दिनों तक चलने वाला एक विशिष्ट कार्यक्रम है जिसमें एक दैनिक टाइम-टेबल के अनुसार सामान्य अध्ययन और सीसैट संबंधी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी ताकि वे UPSC CSE की प्रिलिम्स परीक्षा आसानी से उत्तीर्ण कर सकें। प्रिलिम्स परीक्षा संबंधी सहायता मे क्विक रिवीजन क्लासेज, विषयवार टेस्ट्स, डाउट क्लीयरिंग सेशन, रणनीति संबंधी चर्चाएँ, विद्यार्थी के ठोस व कमज़ोर क्षेत्रों का आकलन करना और कमज़ोर क्षेत्रों का उचित समाधान करना आदि शामिल है। यह पूरी सहायता मेंटर्स और अध्यापकों की टीम के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि पिछले कुछ वर्षों से कमज़ोर हो रहे हिंदी माध्यम के परिणाम को सुधारा जा सके। वर्तमान में प्रिलिम्स परीक्षा की चुनौती काफी कठिन हो गई है। हमारी कोशिश है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से दृष्टि के विद्यार्थियों के लिये प्रिलिम्स परीक्षा को आसान बना सकें।


कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध कुछ सुविधाएं




ऑफलाइन या ऑनलाइन


दृष्टि मेंटरशिप प्रोग्राम (प्रिलिम्स) जयपुर केंद्र के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है। इसके अंतर्गत दृष्टि लर्निंग ऐप के माध्यम से क्विक रिवीजन क्लासेज, दृष्टि प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज और अन्य टेस्ट्स, वैल्यू एडिशन मटीरीयल इत्यादि को एक्सेस किया जा सकता है। डाउट क्लीयरिंग सेशन और मेंटर से रणनीति संबंधी चर्चा में ज़ूम मीटिंग्स के माध्यम से शामिल हो सकता है।

नोट: कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा जयपुर केंद्र पर केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी।

यह कोर्स कहाँ उपलब्ध है?


इस सत्र से यह कार्यक्रम जयपुर केंद्र पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है। अभ्यर्थियों के लिए इस कोर्स की सुविधा Drishti Learning App/drishtilearningapp.com) के द्वारा भी उपलब्ध रहेगी

शुल्क


यह कार्यक्रम दृष्टि में सामान्य अध्ययन या वैकल्पिक विषय पढ़ चुके या पढ़ रहे हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिये ही है। उनके लिये यह कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है।

कोर्स में शामिल होने की अर्हताएँ


मूल अर्हता यह है कि संबंधित अभ्यर्थी दृष्टि का पूर्व या वर्तमान विद्यार्थी (ऑफलाइन/ऑनलाइन या पेन ड्राइव कोर्स में सामान्य अध्ययन या वैकल्पिक विषय का) होना चाहिये। वर्ष 2023 की प्रिलिम्स परीक्षा को ध्यान में रखते हुए मेंटरशिप कार्यक्रम के लिए अर्ह अभ्यर्थियों को निम्नलिखित माध्यम से समझा जा सकता है:

  • जयपुर केंद्र के IAS Hindi Foundation 1 से 4 तक के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।
  • वैकल्पिक विषयों के ऑफलाइन या ऑनलाइन बैच के विद्यार्थी।

दूसरी शर्त यह है कि उसे 2023 की सिविल सेवा प्रिलिम्स परीक्षा देने के लिये योग्य व गंभीर होना चाहिये।

नोट: इस कार्यक्रम में बने रहने के लिये उम्मीदवारों को नियमित परीक्षाओं में अपनी गंभीरता को साबित करते रहना होगा। यदि वे इस कार्यक्रम के नियमों व शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें इस कार्यक्रम से जुड़े रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कार्यक्रम की शुरुआत और कार्यान्वयन 6 फरवरी, 2023 से आरंभ होगा।

अनुशासन और नियम


विद्यार्थियों को दैनिक कार्यक्रम (सारणी) दिया जाएगा। इसके आधार पर ही मेंटरशिप प्रोग्राम आयोजित होगा। केवल वही विद्यार्थी अंत तक बने रह सकेंगे जो अनुशासन और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करेंगे। प्रिलिम्स 2023 को पास करने वाले विद्यार्थी दृष्टि मेन्स मेंटरशिप प्रोग्राम के लिये पात्र होंगे।

मेंटरशिप प्रोग्राम छात्रों से कठिन परिश्रम और सख्त अनुशासन की मांग करता है ताकि वे अपने लक्ष्य को सरलता से प्राप्त कर सकें। इस कार्यक्रम में नामांकित छात्रों के लिये निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना आवश्यक है:

  1. उन्हें प्रोग्राम के सभी टेस्ट्स में शामिल होना होगा। टेस्ट्स में 90% उपस्थिति कार्यक्रम के तहत स्वीकृत एक बेंचमार्क है।
  2. अगले टेस्ट में भाग लेने के लिये वे तभी पात्र होंगे जब वे पिछले टेस्ट में उपस्थित हुए हों। केवल विरल परिस्थितियों में ही उन्हें टेस्ट में बैठने के लिये अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
  3. छात्रों की उपस्थिति, प्रदर्शन या भागीदारी के संदर्भ में यदि यह पाया जाता है कि कोई छात्र कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं ले रहा है तो उसे चेतावनी दी जाएगी। यदि कोई सुधार नहीं होता है, तो प्रबंधन के पास छात्र को कार्यक्रम से बाहर करने का अधिकार होगा।

प्रवेश प्रक्रिया


कार्यक्रम में प्रवेश के लिये 22 जनवरी, 2023 (रविवार) को एक चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। चयन परीक्षा की विस्तृत जानकारी इसी प्रॉस्पेक्टस में आगे दी गई है।

नोट: कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा जयपुर केंद्र पर केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी।

चयन परीक्षा


इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिये सिर्फ दृष्टि के पूर्व व वर्तमान विद्यार्थी ही पात्र होंगे। इच्छुक विद्यार्थी इसी वेबसाइट पर प्रॉस्पेक्टस के साथ दिये गए लिंक पर उपलब्ध फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।

चयन परीक्षा प्रणाली निम्नलिखित है:

  • चयन परीक्षा के लिये ऑनलाइन फॉर्म अभी भरे जा सकते हैं। फॉर्म सब्मिट करने की अवधि 20 जनवरी को रात 11:59 PM तक जारी रहेगी। फॉर्म का लिंक मेंटरशिप योजना के मुख्य पृष्ठ पर दिया गया है। यहीं से जाना चाहें तो कृपया इस लिंक पर क्लिक करें।
  • चयन परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी, 2023 (रविवार) को जयपुर केंद्र पर किया जाएगा।
  • परीक्षा तीन शिफ्ट्स में होगी: सुबह 9 से 11 बजे, दोपहर 1 से 3 और शाम 5 से 7 बजे तक। आप अपनी सुविधानुसार तीनों में से किसी एक शिफ्ट् में परीक्षा दे सकते हैं।

फॉर्म नि:शुल्क है। फॉर्म सब्मिट करते ही विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म की पीडीएफ मिल जाएगी। उस पर विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन/रॉल नंबर भी लिखा होगा। परीक्षा के लिये इसी डॉक्युमेंट को एड्मिट कार्ड माना जाएगा। विद्यार्थी को परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट और अपना दृष्टि आइडेंटिटी कार्ड/पेमेंट स्लिप लेकर आना होगा।

नोट: परीक्षा भवन में मोबाइल फोन व अन्य उपकरणों को लाने की अनुमति नहीं होगी।

सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे और सिविल सेवा की प्रिलिम्स परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार होंगे।

इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे जिनमें सामान्य अध्ययन के 60 और सीसैट के 40 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। प्रश्नपत्र कुल 200 अंकों का होगा।

परीक्षा में संघ लोक सेवा आयोग के समान नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर सही उत्तर के एक तिहाई अंक (अर्थात 0.67 अंक) काटे जाएंगे।

प्रश्न-पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में तैयार किया जाएगा।

सामान्य अध्ययन: 60 प्रश्न

  • 30 प्रश्न: भारतीय इतिहास, कला एवं संस्कृति, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था और भूगोल विषयों से होगा।
  • 30 प्रश्न: वर्ष 2022 के अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर और नवंबर माह के करेंट अफेयर्स से होगा।

सीसैट: 40 प्रश्न

  • 15 प्रश्न: गणित
  • 15 प्रश्न: रीज़निंग
  • 10 प्रश्न: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन

चयन परीक्षा का परिणाम दो सप्ताह में दृष्टि वेबसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज


ऑनलाइन आवेदन करने या केंद्र पर आने से पहले कृपया सुनिश्चित करें कि आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज हैं:

  • आधार कार्ड (पहचान और पते के प्रमाण के रूप में)
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो (2)
  • दृष्टि संस्थान का आई-कार्ड/पेमेंट स्लिप

मेंटरशिप प्रोग्राम के विवरण का सारांश


  • चयन परीक्षा की तिथि: 22 जनवरी, 2023 (रविवार)
  • पंजीकरण शुरू: 18 जनवरी, 2023
  • पंजीकरण समाप्त: 20 जनवरी, 2023 रात 11:59 PM तक
  • पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें
  • उपलब्ध स्थान: 300
  • चयन परीक्षा के लिए अर्ह अभ्यर्थी:
    • जयपुर केंद्र के IAS Hindi Foundation 1 से 4 के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
    • वैकल्पिक विषयों के ऑफलाइन या ऑनलाइन बैच के विद्यार्थी।
  • चयन परीक्षा का पैटर्न:
    • सामान्य अध्ययन: 60 प्रश्न
    • सीसैट: 40 प्रश्न
    • पूर्णांक: 200
  • परीक्षा भवन में प्रवेश हेतु आवश्यक डॉक्युमेंटस: एडमिट कार्ड और दृष्टि का आई-कार्ड/पेमेंट स्लिप
  • परिणाम की तिथि: प्रवेश परीक्षा के दो सप्ताह के अंदर।
  • कार्यक्रम की शुरुआत: 6 फरवरी, 2023

संपर्क करें


किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर कृपया निम्नलिखित माध्यमों द्वारा हमसे संपर्क कर सकते हैं।


धन्यवाद,


दृष्टि प्रबंधन


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2