प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 10 जून से शुरू :   संपर्क करें
ध्यान दें:

डेली अपडेट्स


रैपिड फायर

ब्रूमेशन सरीसृपों में एक जीवित रहने की रणनीति

  • 13 Feb 2024
  • 2 min read

स्रोत: द हिंदू 

हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने ब्रुमेशन नामक सरीसृपों (reptiles) द्वारा अपनाई गई जीवित रहने की रणनीति पर प्रकाश डाला है।

  • ब्रुमेशन, उनके चक्र का एक प्राकृतिक घटक, सरीसृपों में निष्क्रियता या कम गतिविधि की स्थिति है, जो स्तनपायियों में शीत निष्क्रियता/हाइबरनेशन के समान है, जो आमतौर पर अपर्याप्त भोजन आपूर्ति के साथ ठंडे महीनों में होता है।
    • सरीसृप ठंडे खून वाले कशेरुक (कशेरुकियों में रीढ़ की हड्डियाँ होती हैं) प्राणी हैं। उनकी त्वचा सूखी होती है जो शल्कों या हड्डी की प्लेटों से ढकी होती है और आमतौर पर नरम छिलके वाले अंडे देती हैं।
  • सरीसृप ऊर्जा बचाने के लिये ब्रूमेशन में प्रवेश करते हैं और जब तापमान गिरता है तथा भोजन दुर्लभ हो जाता है तो कठोर परिस्थितियों को सहन करते हैं, जिससे वे तब तक जीवित रह सकते हैं जब तक कि वे अनुकूल वातावरण में भोजन एवं प्रजनन के लिये फिर से उभर न सकें
  • सरीसृप आश्रय वाले क्षेत्रों जैसे कि बिलों या चट्टान की दरारों में चले जाते हैं, जिससे चयापचय धीमा हो जाता है और लंबे समय तक बिना खाए सहना पड़ता है।
  • शोधकर्त्ताओं ने कछुए, साँप और छिपकलियों सहित विभिन्न सरीसृप प्रजातियों में ब्रूमेशन के उदाहरणों का दस्तावेज़ीकरण किया है, जिनमें से प्रत्येक प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिये अद्वितीय व्यवहार प्रदर्शित करता है।

और पढ़ें: विश्व का सबसे छोटा सरीसृप

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2