अंतर-बेसिन सिंधु जल अंतरण योजना | हरियाणा | 19 Jun 2025

चर्चा में क्यों?

भारत ने सिंधु जल में अपने हिस्से के संपूर्ण उपयोग हेतु एक प्रमुख अंतर-बेसिन जल अंतरण योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से अधिशेष जल को पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान की ओर मोड़ने के लिये चिनाब नदी को रावी-व्यास-सतलज प्रणाली से जोड़ने वाली 113 किमी. लंबी नहर के लिये व्यवहार्यता अध्ययन प्रगति पर है।

मुख्य बिंदु

Inter-Basin Indus Water Transfer Plan

सिंधु नदी

चिनाब नदी