दुधवा नेशनल पार्क में विस्टाडोम जंगल सफारी | 22 Nov 2025

चर्चा में क्यों?

मैलानी-बिछिया मार्ग पर विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन से पर्यटकों की संख्या में तीव्र वृद्धि देखी गई है, जिससे दुधवा टाइगर रिज़र्व में इको-पर्यटन को प्रोत्साहन मिला है।

मुख्य बिंदु

  • विस्टाडोम रेलवे के बारे में:
    • विस्टाडोम सफारी मई 2024 में प्रारंभ की गई, जो 107 किलोमीटर लंबे मैलानी-बिछिया नैरो-गेज मार्ग पर संचालित होती है।
    • इसमें कोचों में बड़े ग्लास विंडो, पारदर्शी छत और 360° दृश्यावलोकन की सुविधा है, जो जंगलों, दलदली क्षेत्रों एवं वन्यजीवन के सजीव दृश्य अनुभव प्रदान करते हैं।
    • उत्तर प्रदेश ईको-टूरिज़्म बोर्ड इस ट्रेन का उपयोग छात्रों के लिये साप्ताहिक शैक्षिक प्रकृति पर्यटन के रूप में कर रहा है।
  • दुधवा टाइगर रिज़र्व (DTR):
    • यह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज़िले में स्थित है एवं इसमें दुधवा नेशनल पार्क, किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य तथा कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य सम्मिलित हैं।
    • यह पारंपरिक तराई-भाबर पारिस्थितिकी तंत्र का प्रतिनिधित्व करता है, जो समृद्ध साल वनों, ऊँची हाथी घास, आर्द्रभूमि और दलदलों से युक्त है। यह भारत के सबसे अधिक उत्पादक वन्यजीव आवासों में से है।
    • यहाँ बाघों की उच्च संख्या पाई जाती है, साथ ही एशियाई हाथी, दलदली हिरण (बरसिंगा), सारस क्रेन, घड़ियाल और गंगा डॉल्फिन भी पाई जाती हैं।
    • यह भारत-नेपाल सीमा पार संरक्षण परिदृश्य का भी हिस्सा है, जो दोनों देशों के बीच बाघ एवं हाथियों की आवागमन के लिये एक महत्त्वपूर्ण गलियारा के रूप में कार्य करता है।