हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (MoA&FW) की वर्षांत समीक्षा जारी की गई।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न (PYQ)Q1. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत, किसानों को निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिये अल्पकालिक ऋण सहायता दी जाती है? (वर्ष 2020)
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये: (A) केवल 1, 2 और 5 उत्तर: (B) Q2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें: (वर्ष 2017)
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (A) केवल 1 और 2 उत्तर: (B) मुख्य परीक्षाQ. विज्ञान किस प्रकार हमारे जीवन के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है? विज्ञान आधारित तकनीकों से कृषि में कौन से उल्लेखनीय परिवर्तन हुए हैं? (वर्ष 2020) Q. प्रकृति की अनिश्चितताओं के प्रति भारतीय कृषि की भेद्यता को देखते हुए, फसल बीमा की आवश्यकता पर चर्चा करें और प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) की मुख्य विशेषताओं को बताएँ। (वर्ष 2016) |