गूगल का प्रोजेक्ट सनकैचर | 07 Nov 2025
चर्चा में क्यों?
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी गूगल ने प्रोजेक्ट सनकैचर की घोषणा की है, जो अंतरिक्ष में AI-संचालित डेटा केंद्र विकसित करने के लिये एक महत्त्वाकांक्षी अनुसंधान पहल है।
मुख्य बिंदु
- प्रोजेक्ट सनकैचर के बारे में:
- इस परियोजना में सौर ऊर्जा से संचालित उपग्रहों द्वारा अंतरिक्ष में AI डेटा केंद्रों की मेजबानी करने की परिकल्पना की गई है, ताकि स्थलीय सुविधाओं को शीतल करने के लिये उपयोग की जाने वाली पृथ्वी की ऊर्जा और पानी की खपत को कम किया जा सके।
- ये परिक्रमा करने वाले डेटा केंद्र प्रति सेकंड दसियों टेराबिट्स की गति से डेटा स्थानांतरित करने के लिये मुक्त-स्थान ऑप्टिकल लिंक का उपयोग करेंगे, जिससे स्टारलिंक जैसे उपग्रह इंटरनेट तारामंडल के समान वितरित नेटवर्क का निर्माण होगा।
- गूगल अपने अंतरिक्ष-आधारित TPU (टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट) हार्डवेयर का परीक्षण करने के लिये वर्ष 2027 की शुरुआत तक दो प्रोटोटाइप उपग्रहों को लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
- अंतरिक्ष-आधारित AI केंद्रों की आवश्यकता:
- AI डेटा सेंटर्स को ठंडी करने के लिये भारी मात्रा में विद्युत् और पानी की आवश्यकता होती है, जो वैश्विक स्तर पर AI के बढ़ते उपयोग के कारण पर्यावरणीय चिंता का विषय बन रहा है।
- अंतरिक्ष में सौर पैनल पृथ्वी की तुलना में 8 गुना अधिक कुशल हैं तथा निरंतर और स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति प्रदान करते हैं।
- कार्य प्रणाली:
- ये उपग्रह एक समेकित उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग नेटवर्क के रूप में कार्य करने के लिये सौर ऊर्जा और ऑप्टिकल डेटा ट्रांसमिशन पर निर्भर होंगे।
- TPU (Trilium v6e) का विकिरण प्रतिरोध और चरम स्थितियों में प्रदर्शन के लिये परीक्षण किया जा रहा है।