फुल डेप्थ रीक्लेमेशन (FDR) तकनीक | 23 Aug 2025
चर्चा में क्यों?
मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) भोपाल में भोजपुर मंदिर आने वाले पर्यटकों के लिये मार्ग को सुगम बनाने और लगातार गड्ढों की समस्या को दूर करने के लिये फुल डेप्थ रीक्लेमेशन (FDR) तकनीक का उपयोग कर सड़कों को सुधार रहा है।
मुख्य बिंदु
- फुल डेप्थ रीक्लेमेशन (FDR) के बारे में:
- यह प्रक्रिया सड़कों के "रीसाइक्लिंग" जैसी है। पुराने अस्फाल्ट को फेंकने के बजाय, इस तकनीक में मौजूदा सड़क सामग्री को पीसकर नीचे की मिट्टी के साथ मिलाया जाता है।
- यह मिश्रण नई सड़क के लिये आधार तैयार करता है तथा एक नवीन, स्थायी सतह प्रदान करता है।
- सुदृढ़ीकरण:
- आधार को और अधिक मज़बूत बनाने के लिये, सीमेंट, चूना या अस्फाल्ट इमल्शन जैसे बाइंडर वाले पदार्थ मिलाए जाते हैं।
- यह बाइंडर गोंद की तरह कार्य करता है, सामग्रियों को एक साथ जोड़ता है और एक ठोस आधार सुनिश्चित करता है, जो भारी यातायात और मौसम की परिस्थितियों को सहन कर सके।
- लाभ:
- लागत-प्रभावशीलता: यह तकनीक किफायती है, क्योंकि इसमें मौजूदा सामग्रियों का पुनः उपयोग होता है, जिससे नए संसाधनों की आवश्यकता कम हो जाती है।
- स्थायित्व: स्थिर आधार परत लंबे समय तक टूट-फूट को सहन कर सकती है, जिससे सड़क के रखरखाव के लिये एक स्थायी समाधान उपलब्ध होता है।