उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा डिजिटल KCC प्लेटफॉर्म | 05 Nov 2025
चर्चा में क्यों?
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (UPGB) ने घोषणा की है कि किसान शीघ्र ही किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) प्राप्त करने के लिये पूर्णतः डिजिटल प्रक्रिया का उपयोग कर सकेंगे।
मुख्य बिंदु
- नई सुविधा, जो बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से संचालित होगी, प्रक्रिया को तीव्र एवं अधिक पारदर्शी बनाने के लिये विकसित की गई है।
- एकीकृत e-KYC प्लेटफॉर्म का उपयोग करके, किसान दस्तावेज़ सत्यापन पूरा कर सकेंगे और शाखा में जाए बिना डिजिटल रूप से अपने किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
- e-KYC सेवा शीघ्र ही UPGB M तरंग ऐप पर लॉन्च की जाएगी।
- उद्देश्य: इस पहल का उद्देश्य बैंक के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को मज़बूत करते हुए किसानों के लिये ऋण पहुँच का विस्तार करना है।
- उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के बारे में:
- उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का गठन मई, 2025 में तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों- आर्यावर्त बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के विलय के बाद किया गया था।
- विलय से एक केंद्रीकृत संस्था का निर्माण हुआ, जिसका उद्देश्य राज्य के ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में ऋण तथा वित्तीय सेवा नेटवर्क को सुदृढ़ करना था।
- समेकित संस्था ग्रामीण ऋण पहुँच बढ़ाने, परिचालन को आधुनिक बनाने तथा वित्तीय स्थिरता में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
- उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक वर्तमान में राज्य में लगभग आठ करोड़ ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है और 2.18 लाख करोड़ रुपए के कुल व्यापार पोर्टफोलियो का प्रबंधन करता है।
- डिजिटल और वित्तीय समावेशन पहल:
- वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिये, बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों, छोटे व्यापारियों और महिला स्वयं सहायता समूहों तक मोबाइल बैंकिंग, UPI भुगतान तथा इंटरनेट बैंकिंग जैसी प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं का विस्तार करेगा।
- ग्राहक KCC और सूक्ष्म ऋण सहित विभिन्न बैंकिंग उत्पादों के लिये UPGB M तरंग ऐप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज़ डिजिटल रूप से अपलोड तथा जमा कर सकेंगे।
किसान क्रेडिट कार्ड
- वर्ष 1998 में शुरू की गई किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी कृषि, सहायक और आकस्मिक व्यय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये एक सरल तथा लचीली ऋण प्रणाली के माध्यम से पर्याप्त एवं समय पर ऋण उपलब्ध कराना है।
- वर्ष 2004 में इस योजना का विस्तार किसानों की कृषि से संबद्ध और गैर-कृषि गतिविधियों के लिये निवेश ऋण आवश्यकता को पूरा करने के लिये किया गया।
- बजट 2018-19 में सरकार ने मत्स्यपालन और पशुपालकों को उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में सहायता करने के लिये किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) सुविधा के विस्तार की घोषणा की।