SKOCH ESG पुरस्कार 2024 | 02 Apr 2024

स्रोत: पी.आई.बी. 

REC लिमिटेड ने 'नवीकरणीय ऊर्जा वित्तपोषण' के लिये SKOCH ESG पुरस्कार- 2024 जीता।

  • REC (पूर्व में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड) विद्युत मंत्रालय के तहत एक 'महारत्न' केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है, जो RBI के साथ एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग कंपनी (IFC) के रूप में पंजीकृत है।
    • REC विद्युत् और गैर-विद्युत् बुनियादी ढाँचे दोनों को वित्त पोषित करता है, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन तथा हरित प्रौद्योगिकियों सहित क्षेत्रों के साथ-साथ उत्पादन से लेकर परिवहन व संचार परियोजनाओं तक की एक विस्तृत शृंखला शामिल है।
  • SKOCH ESG पुरस्कार पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) प्रथाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संगठनों को मान्यता देते हैं।
    • यह पुरस्कार और मूल्यांकन एक स्थायी व्यावसायिक भविष्य के लिये स्थायी निवेश एवं प्रक्रियाओं के बीच संबंध पर बल देकर इंडिया 2047 के प्रति संगठनों के समर्पण का आकलन करने के लिये एक महत्त्वपूर्ण बेंचमार्क है।
      • SKOCH ग्रुप वर्ष 1997 में स्थापित एक प्रमुख भारतीय थिंक टैंक है, जो फॉर्च्यून 500 कंपनियों से लेकर समुदाय-आधारित संगठनों तक की एक विस्तृत शृंखला के साथ जुड़कर सामाजिक-आर्थिक मुद्दों में विशेषज्ञता रखता है।

और पढ़ें: SKOCH पुरस्कार, सशस्त्र बल कल्याण के लिये REC लिमिटेड की प्रतिबद्धता