डेली अपडेट्स

प्रीलिम्स फैक्ट्स: 27 मार्च, 2020 | 27 Mar 2020 | प्रारंभिक परीक्षा

मामल्लपुरम

Mamallapuram

भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित विश्व धरोहर स्थल मामल्लपुरम (Mamallapuram) परिसर के 11 एकड़ में फैली चोझिपोइगई (Chozhipoigai) को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

Mamallapuram

मुख्य बिंदु:

पल्लवकालीन मंदिर स्थापत्यकला:

महेंद्र शैली (610-640 ई.):

मामल्ल शैली (640-674 ई.):

राजसिंह शैली (674-800 ई.):

गौरतलब है कि मामल्लपुरम के स्मारक और मंदिर, जिनमें शोर मंदिर परिसर शामिल हैं, को सामूहिक रूप से वर्ष 1984 में यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल के रूप में नामित किया गया था।

महत्त्व:


फीवर क्लीनिक

Fever Clinic

कर्नाटक सरकार ने 27 मार्च, 2020 को बंगलूरु में 31 फीवर क्लीनिक (Fever Clinic) शुरू करने की घोषणा की है जिसमें उन लोगों की जाँच की जाएगी जिनको COVID-19 लक्षण होने की आशंका है।

मुख्य बिंदु: 


डॉ. इग्नाज़ सेम्मेल्वेईस

Dr Ignaz Semmelweis

COVID-19 जैसी अन्य वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के लिये डॉ. इग्नाज़ सेम्मेल्वेईस (Dr Ignaz Semmelweis) द्वारा किये गए शोध कार्यों का सम्मान करते हुए गूगल कंपनी ने एक एनिमेटेड डूडल (Doodle) प्रस्तुत किया

Dr-Ignaz

मुख्य बिंदु:


रेपो दर और रिवर्स रेपो दर

Repo Rate and Reverse Repo Rate

COVID-19 महामारी के कारण भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India- RBI) की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee-MPC) ने रेपो दर (Repo Rate) में 75 आधार अंकों की कटौती कर 4.4% कर दी है जबकि रिवर्स रेपो दर (Reverse Repo Rate) में 90 आधार अंकों की कटौती करके 4% कर दी है।  

मुख्य बिंदु:

रेपो दर (Repo Rate):

रिवर्स रेपो दर (Reverse Repo Rate):

नकद आरक्षित अनुपात

(Cash Reserve Ratio- CRR):

सीमांत स्थायी सुविधा

(Marginal Standing Facility-MSF):

सांविधिक चलनिधि अनुपात

(Statutory Liquidity Ratio-SLR):

गौरतलब है कि RBI के ये निर्णय केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 26 मार्च, 2020 को 21 दिन के कोरोनवायरस लॉकडाउन के प्रभाव को सीमित करने के लिये 1.7 ट्रिलियन रुपए के राहत पैकेज की घोषणा के बाद किये गए हैं।