डेली अपडेट्स

प्रिलिम्स फैक्ट्स: 05 नवंबर, 2020 | 05 Nov 2020 | प्रारंभिक परीक्षा

लुहरी जल विद्युत परियोजना 

Luhri Hydro Electric Project

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू एवं शिमला ज़िलों में सतलज नदी (Satluj River) पर स्थित 210 मेगावाट क्षमता वाली लुहरी जल विद्युत परियोजना (Luhri Hydro Electric Project) के प्रथम चरण के लिये 1810.56 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को मंज़ूरी दी।

लुहरी जल विद्युत परियोजना: 

बिल्ड–ओन–ऑपरेट–मेंटेन

(Build-Own-Operate-Maintain- BOOM):

BOOM

सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL):

लुहरी जल विद्युत परियोजना से लाभ:

सतलज नदी (Satluj River):


पिनाका रॉकेट प्रणाली 

PINAKA Rocket System 

हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation-DRDO) ने पिनाका रॉकेट प्रणाली (PINAKA Rocket System) के अत्याधुनिक रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

PINAKA-Rocket-System

प्रमुख बिंदु:

पिनाका (PINAKA): 


नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज

Nurturing Neighborhoods Challenge

4 नवंबर, 2020 को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (Union Housing and Urban Affairs Ministry) ने छोटे बच्चों, देखभाल करने वालों और परिवारों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हेतु शहरों के लिये ‘नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज’ (Nurturing Neighborhoods Challenge) की शुरुआत की।

Nurturing-Neighborhoods-Challenge

उद्देश्य: 

प्रमुख बिंदु:

डेटा परिपक्वता मूल्यांकन फ्रेमवर्क चक्र-2

(Data Maturity Assessment Framework Cycle-2): 

उल्लेखनीय है कि स्मार्ट शहरों के अलावा अन्य शहरों को शामिल करने के लिये इस चक्र के मूल्यांकन का विस्तार किया गया है।

शहरी डेटा अधिकारियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम

(Training Programme for City Data Officers):

गौरतलब है कि ‘टाटा ट्रस्ट्स’ ने वर्ष 2016 से अपने डेटा आधारित प्रशासन (Data Driven Governance- DDG) पोर्टफोलियो के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण स्थानीय सरकारों के लिये डेटा आधारित निर्णय लेने की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता स्थापित करने की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य किया है।