भारत-जर्मनी आशय की संयुक्त घोषणा (JDI) | 20 Jan 2026
हाल ही में जर्मनी की चांसलर के भारत दौरे के दौरान, भारत और जर्मनी ने दूरसंचार सहयोग पर संयुक्त आशय घोषणा-पत्र (JDI) पर हस्ताक्षर किये, जिससे डिजिटल प्रौद्योगिकी और IT क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत किया गया।
दूरसंचार पर संयुक्त घोषणा
- यह दूरसंचार और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों (ICTs) में दोतरफा सहयोग के लिये एक संरचित ढाँचा स्थापित करता है।
- इस घोषणा में उभरती और भविष्य की डिजिटल प्रौद्योगिकियों में सहयोग, नीति और नियामक ढाँचों पर सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान, निर्माण तथा व्यापार सुगमता को बढ़ावा तथा सरकार, उद्योग, अकादमिक और अनुसंधान संस्थानों की भागीदारी के माध्यम से नवाचार को प्रोत्साहित करने पर ज़ोर दिया गया है।
- प्रभावी और परिणाम-केंद्रित सहयोग सुनिश्चित करने के लिये इस घोषणा में नियमित परामर्श, वार्षिक उच्च-स्तरीय बैठकें और समर्पित कार्य समूहों का निर्माण शामिल है, जिसे साझा प्राथमिकताओं को समन्वित करने हेतु संयुक्त कार्ययोजना के विकास द्वारा समर्थन प्रदान किया जाएगा।
- इंडो-जर्मन डिजिटल डायलॉग कार्ययोजना (2026–27) को अंतिम रूप दिया जा चुका है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), डेटा शासन, दूरसंचार और उद्योग 4.0 में सहयोग को शामिल करती है।
- दोनों पक्षों ने यह भी सहमति व्यक्त की है कि वे संबंधित अंतर्राष्ट्रीय मंचों में समन्वय करेंगे ताकि दूरसंचार शासन और डिजिटल विकास पर साझा समझ तथा दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया जा सके एवं इस प्रकार बहुपक्षीय सहयोग को मज़बूत किया जा सके।
|
और पढ़ें: भारत-जर्मनी संबंध |