DHRUV64 माइक्रोप्रोसेसर | 25 Dec 2025

स्रोत: द हिंदू

15 दिसंबर को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने DHRUV64 के लॉन्च की घोषणा की। यह C-DAC द्वारा माइक्रोप्रोसेसर विकास कार्यक्रम (MDP) के तहत विकसित एक पूरी तरह स्वदेशी 64-बिट माइक्रोप्रोसेसर है, जिसका उद्देश्य भारत के संप्रभु सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को सुदृढ़ करना है।

DHRUV64

  • परिचय:
    • DHRUV64: यह भारत के प्रोसेसर इकोसिस्टम का हिस्सा है, जिसमें IIT-मद्रास का SHAKTI, IIT-बॉम्बे का AJIT, ISRO–सेमीकंडक्टर लैब का VIKRAM और C-DAC का THEJAS64 (2025) शामिल हैं। 
      • यह एक सामान्य-उद्देश्य, 64-बिट, डुअल-कोर माइक्रोप्रोसेसर है।
    • क्लॉक स्पीड: लगभग 1 गीगाहर्ट्ज़
    • विकासकर्त्ता: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC)
    • आर्किटेक्चर: RISC-V पर आधारित।
    • कार्यक्रम: डिजिटल इंडिया RISC-V (DIR-V)
    • उपयोग: एंबेडेड सिस्टम्स के साथ-साथ ऑपरेटिंग सिस्टम-स्तरीय कार्यभारों के लिये  डिज़ाइन किया गया।

THEJAS32 पहला भारत में डिज़ाइन किया गया DIR-V चिप था, जिसका निर्माण (फैब्रिकेशन) मलेशिया में किया गया। THEJAS64 दूसरा चिप था, जिसे SCL मोहाली में निर्मित किया गया। DHRUV64 इस शृंखला  का तीसरा चिप है।

  • अनुप्रयोग
    • टेलीकॉम बेस स्टेशन
    • औद्योगिक स्वचालन और नियंत्रक 
    • ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स
    • राउटर और नेटवर्किंग उपकरण
    • रणनीतिक और सरकारी प्रणालियाँ

  • डिजिटल इंडिया RISC-V (DIR-V) कार्यक्रम:
    • डिजिटल इंडिया RISC-V (DIR-V) कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी RISC-V आधारित माइक्रोप्रोसेसरों का एक पोर्टफोलियो विकसित करना है, ताकि विदेशी प्रोसेसर प्रौद्योगिकियों पर भारत की निर्भरता कम की जा सके।
    • यह कार्यक्रम उद्योग, रक्षा, अंतरिक्ष एवं उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे रणनीतिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों को लक्षित करता है तथा प्रौद्योगिकीय संप्रभुता को सुदृढ़ करने में सहायक है।
  • RISC‑V:
    • RISC-V एक ओपन-सोर्स इंस्ट्रक्शन सेट आर्किटेक्चर (ISA) है, जो किसी को भी लाइसेंस शुल्क दिये बिना प्रोसेसर डिज़ाइन और अनुकूलित करने की अनुमति देता है।
      • ARM या x86 (Intel/AMD) के विपरीत, इसके उपयोग के लिये कंपनियों को किसी प्रकार का ‘लाइसेंस कर’ नहीं देना पड़ता।
      • यह मॉड्यूलर और स्केलेबल प्रोसेसर डिज़ाइन को समर्थन देता है, जिससे यह एंबेडेड सिस्टम से लेकर उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग तक के अनुप्रयोगों के लिये  उपयुक्त है।

और पढ़ें: DHRUVA फ्रेमवर्क