डेली अपडेट्स

‘ प्रधानमंत्री विरासत का संवर्द्धन’ योजना | 17 Dec 2022 | शासन व्यवस्था

प्रिलिम्स के लिये:

प्रधानमंत्री विरासत का संवर्द्धन योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम

मेन्स के लिये:

सरकारी नीतियाँ और हस्तक्षेप, कौशल विकास योजनाएँ

चर्चा में क्यों?

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री कौशल को काम कार्यक्रम (Pradhan Mantri Kaushal Ko Kaam Karyakram- PMKKK) को प्रधानमंत्री विरासत का संवर्द्धन (PM VIKAS) योजना के रूप में नया नाम दिया गया है। 

प्रमुख बिंदु

अल्पसंख्यक से संबंधित अन्य योजनाएँ: 

स्रोत: पी.आई.बी.