उत्तराखंड छोटे राज्यों में नीति आयोग के एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स में पहले स्थान पर | 15 Jan 2026

चर्चा में क्यों?

उत्तराखंड ने नीति आयोग द्वारा जारी एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स (EPI) 2024 में छोटे राज्यों, उत्तर-पूर्वी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया है।

मुख्य बिंदु:

  • रणनीतिक पहल: उत्तराखंड ने यह स्थिति निर्यात एवं लॉजिस्टिक्स नीति जैसी नई पहलों को लागू करके और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के तहत प्रत्येक ज़िले से दो उत्पादों को प्रचारित करने के चयन के माध्यम से हासिल की।
  • शीर्ष छोटे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश: उत्तराखंड के बाद जम्मू-कश्मीर और नागालैंड शीर्ष रैंक वाले क्षेत्र हैं, इसके बाद दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव तथा गोवा आते हैं।
  • शीर्ष बड़े राज्य: महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात निर्यात तैयारी के मामले में अग्रणी बड़े राज्य हैं।
  • महत्त्व: EPI राज्यों में निर्यात तंत्र की ताकत और कमियों की पहचान करने में सहायता करता है, जिससे नीति निर्धारक लक्षित रणनीतियाँ तैयार कर सकते हैं, निर्यात बढ़ा सकते हैं, वैश्विक समाकलन को बढ़ावा दे सकते हैं तथा आर्थिक विकास को तेज़ कर सकते हैं।
  • EPI: एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स (EPI) एक व्यापक मूल्यांकन उपकरण है, जो राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को उनके निर्यात तैयारियों के आधार पर विभिन्न स्तंभों जैसे कि निर्यात नीतियाँ, व्यावसायिक वातावरण, निर्यात तंत्र, अवसंरचना और निर्यात परिणामों में मापता है।

और पढ़ें: एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स (EPI), नीति आयोग