IIT मद्रास में सुपरकंप्यूटर परम शक्ति लॉन्च किया | 13 Jan 2026

चर्चा में क्यों?

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने IIT मद्रास में परम शक्ति सुपरकंप्यूटर का उद्घाटन किया।

मुख्य बिंदु:

  • क्षमता: यह 3.1 पेटाफ्लॉप प्रणाली है, जो प्रति सेकंड 3.1 क्वाड्रिलियन से अधिक गणनाएँ कर सकती है।
  • स्वदेशी तकनीक: इसे राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत C-DAC की RUDRA सर्वर शृंखला और स्वदेशी सॉफ्टवेयर स्टैक (AlmaLinux) का उपयोग करके बनाया गया है।
  • अनुप्रयोग: इसका उपयोग जलवायु मॉडलिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, दवा खोज और उन्नत निर्माण में अनुसंधान के लिये किया जाएगा।
  • NSM की उपलब्धि: यह भारतीय शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित 37वाँ  सुपरकंप्यूटर है।
  • कुशलता: इसमें 1.2 से 1.4 का पावर यूसेज एफेक्टिवनेस (PUE) है, जो इसे अत्यंत ऊर्जा-कुशल बनाता है।
  • शीर्ष समकक्ष: जबकि PARAM SHAKTI शक्तिशाली है, भारत का सबसे तेज़ सुपरकंप्यूटर अभी भी C-DAC पुणे में AIRAWAT-PSAI (13.17 PF) है।

और पढ़ें: राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM), C-DAC