आध्यात्मिक आर्थिक क्षेत्र | 20 Nov 2025

चर्चा में क्यों?

उत्तराखंड सरकार ने क्षेत्र की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर का लाभ उठाकर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो ‘आध्यात्मिक आर्थिक क्षेत्र’ बनाने की घोषणा की है।

मुख्य बिंदु

  • उत्तराखंड में दो ज़ोन (गढ़वाल और कुमाऊँ) में स्थापित किये जाएंगे, जिन्हें आध्यात्मिक एवं स्वास्थ्य आधारित पर्यटन के लिये एकीकृत केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। 
  • ये क्षेत्र योग, ध्यान, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देंगे तथा स्थानीय पर्वतीय उत्पादों एवं हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करेंगे। 
  • प्रत्येक ज़ोन में राज्य की पारंपरिक प्रथाओं, आध्यात्मिक पहचान और स्वदेशी चिकित्सा पद्धतियों को उजागर करने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा उत्सव आयोजित किये जाएंगे।
  • सरकार ने कहा है कि इसका कार्यान्वयन वित्त वर्ष 2025-26 में शुरू होगा। 
  • इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड के 95 ब्लॉकों में से प्रत्येक में एक गाँव को “आध्यात्मिक गाँव” के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि पर्यटन से संबंधित रोज़गार के व्यापक अवसर सृजित किये जा सकें।