PFRDA ने किया NPS के लिये SAARG पर विशेषज्ञ समिति का गठन | 31 Jan 2026

चर्चा में क्यों?

पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की निवेश रूपरेखा की समीक्षा और आधुनिकीकरण के लिये रणनीतिक परिसंपत्ति आवंटन और जोखिम शासन (SAARG) पर एक विशेषज्ञ समिति गठित की है।

मुख्य बिंदु:

  • उद्देश्य: NPS के फंड प्रबंधन को वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप बनाना तथा अंशधारकों के लिये दीर्घकालिक सेवानिवृत्ति परिणामों को सुदृढ़ करना।
  • लक्ष्य: विविधीकरण में सुधार, जोखिम प्रबंधन प्रथाओं को सशक्त बनाने तथा अंशधारकों के लिये उपलब्ध निवेश विकल्पों का विस्तार करके NPS की दीर्घकालिक निवेश संरचना को मज़बूत करना।
  • समिति की संरचना: SAARG समिति के अध्यक्ष मॉर्गन स्टेनली इंडिया के पूर्व कंट्री हेड नारायण रामचंद्रन हैं।
    • विशेषज्ञ: इसमें परिसंपत्ति प्रबंधन, पूंजी बाज़ार, विनियमन और निवेश परामर्श से जुड़े विशेषज्ञों के साथ-साथ PFRDA के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हैं।
  • समिति का दायित्व: SAARG को सरकारी और गैर-सरकारी दोनों क्षेत्रों के लिये मौजूदा NPS निवेश दिशानिर्देशों की व्यापक समीक्षा करने का कार्य सौंपा गया है।
    • इस समीक्षा में भारत की पेंशन निवेश रूपरेखा की तुलना अग्रणी वैश्विक पेंशन प्रणालियों तथा विकसित होते घरेलू निवेश पारितंत्र से भी की जाएगी।
  • महत्त्व: यह पहल पेंशन फंडों के पोर्टफोलियो को अधिक सुदृढ़ बनाने, प्रतिफलों को अनुकूलित करने तथा जोखिमों को कम करने में अहम भूमिका निभाती है।
    • यह भारत की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसके तहत वृद्ध होती जनसंख्या के लिये वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है और दीर्घकालिक घरेलू पूंजी संसाधनों को सशक्त किया जा रहा है।

और पढ़ें: PFRDA, नेशनल पेंशन सिस्टम, मॉर्गन स्टेनली इंडिया