ऑपरेशन मुस्कान | 18 Nov 2025
चर्चा में क्यों?
मध्य प्रदेश से लापता 17 वर्षीय किशोरी को ऑपरेशन मुस्कान के तहत समन्वित प्रयासों के माध्यम से राजस्थान में पाकिस्तान सीमा के निकट से ढूँढकर सुरक्षित बचा लिया गया।
मुख्य बिंदु
- लापता बच्चों को बचाने, बाल-तस्करी को रोकने तथा सुरक्षित प्रत्यावर्तन सुनिश्चित करने के लिये गृह मंत्रालय द्वारा ऑपरेशन मुस्कान प्रारम्भ किया गया था।
- इसे आमतौर पर ऑपरेशन स्माइल के नाम से भी जाना जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में गाज़ियाबाद पुलिस द्वारा एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी, जिसे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त होने के उपरांत जुलाई 2015 में गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा अपनाया गया तथा देशभर में लागू किया गया।
- इस अभियान में पुलिस, बाल कल्याण समितियाँ, श्रम एवं सामाजिक कल्याण विभाग शामिल हैं, तथा इसमें लापता बच्चों के राष्ट्रीय डेटाबेस, नागरिक सूचनाओं तथा अंतर-राज्यीय समन्वय जैसे उपकरणों का उपयोग किया जाता है।
- ये टीमें गृह मंत्रालय के TrackChild पोर्टल का उपयोग करती हैं तथा बचाए गए बच्चों का मिलान लापता बच्चों के राष्ट्रीय डेटाबेस से करने के लिये प्रायः फेस-रिकग्निशन सॉफ्टवेयर (जैसे दर्पण) का उपयोग करती हैं।
- प्रमुख गतिविधियों में गुमशुदा बच्चों का पंजीकरण, संवेदनशील स्थानों का मानचित्रण, बचाव अभियान, पुनर्वास तथा तस्करों या शोषकों के विरुद्ध अभियोजन की कार्रवाई शामिल है