ऑपरेशन महाकाल | 06 Aug 2025

चर्चा में क्यों?

उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने ऑपरेशन महाकाल’ के माध्यम से भू-माफिया और जबरन वसूली गिरोहों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की शुरुआत की है।

मुख्य बिंदु

  • अभियान के बारे में:
    • यह अभियान 5 अगस्त 2025 को प्रारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य अवैध भूमि कब्ज़ा गतिविधियों की पहचान करना, उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करना तथा इन गतिविधियों को संचालित करने वाले न केवल अपराधियों, बल्कि उन्हें सहयोग देने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों को भी चिह्नित कर सख्ती से कार्रवाई करना है।
  • ऑपरेशन के चरण: ऑपरेशन दो चरणों में संचालित किया जा रहा है: 
    • प्रथम चरण (5 सितंबर 2025 तक): इसमें भूमि कब्ज़ा और जबरन वसूली में संलिप्त संदिग्ध व्यक्तियों की सूची तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
    • द्वितीय चरण (15 सितंबर 2025 से प्रारंभ): इस चरण में कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें संपत्ति ज़ब्ती तथा आरोप दर्ज करने की प्रक्रिया शामिल होगी।
  • सहयोगियों के विरुद्ध कार्रवाई: 
    • भूमि माफिया का संबंध अनेक श्वेतपोश पेशेवरों से है, जिनमें सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा पत्रकार शामिल हैं।
    • इन समूहों के बीच हुई मिलीभगत की गहराई से जाँच की जाएगी और उनके विरुद्ध भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।