अल्पसंख्यक युवाओं के लिये पीएम विकास योजना लागू | 27 Dec 2025

चर्चा में क्यों?

राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान–कुंडली (NIFTEM-K) को प्रधानमंत्री विकास योजना के अंतर्गत परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी (PIA) के रूप में नामित किया गया है।

मुख्य बिंदु

  • समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर: NIFTEM-K ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये हैं।
  • NIFTEM-K: यह भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MoFPI) के अधीन एक डीम्ड विश्वविद्यालय है।
  • अवस्थित: यह कुंडली, सोनीपत ज़िला, हरियाणा में स्थित है।
  • प्रधानमंत्री विकास योजना का उद्देश्य: यह योजना कौशल प्रशिक्षण, उद्यमिता विकास, रोज़गार से जुड़ाव तथा बाज़ार तक पहुँच के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक–आर्थिक सशक्तीकरण पर केंद्रित है।
  • लक्षित लाभार्थी: छह अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन तथा पारसी) के युवा, जिनमें महिलाएँ और दिव्यांगजन भी शामिल हैं।
  • कार्यान्वयन योजना: NIFTEM–K प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, रोज़गार अवसरों के लिये उद्योग जगत से समन्वय स्थापित करेगा तथा प्रशिक्षित युवाओं के लिये बाज़ार तक पहुँच सुनिश्चित करने में सहायता प्रदान करेगा।