देहरादून का पहला ग्रे स्मार्ट टॉयलेट | 26 Nov 2025

चर्चा में क्यों?

उत्तराखंड ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिये विशेष रूप से विकसित किये गए अपने पहले ग्रे स्मार्ट टॉयलेट का उद्घाटन किया है, जिससे देहरादून में एक सुलभ, तकनीकी-सक्षम स्वच्छता इकाई की शुरुआत हुई है।

मुख्य बिंदु

  • ग्रे स्मार्ट टॉयलेट देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र में स्थापित किया गया है, जो राज्य की पहली वरिष्ठ नागरिक-केंद्रित स्वच्छता सुविधा है।
  • टॉयलेट में सेंसर आधारित स्वचालित सुविधाएँ, व्हीलचेयर अनुकूलित रैंप, सहायक ग्रैब बार, फिसलन रोधी फर्श और कम ऊँचाई वाले उपकरण लगे हैं, ताकि बुज़ुर्गों की सुरक्षा तथा सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
  • इसमें IoT-आधारित मॉनिटरिंग, स्वचालित फ्लशिंग, जल-स्तर सेंसर और रखरखाव अलर्ट के लिये ऐप-लिंक्ड डैशबोर्ड भी शामिल है, जिससे मैनुअल पर्यवेक्षण कम हो जाता है।
  • इस संरचना में पूर्व-निर्मित, मौसम-प्रतिरोधी सामग्री का उपयोग किया गया है, जो पहाड़ी क्षेत्रों में स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए स्थापना और गतिशीलता में सुगमता बनाए रखती है।
  • जन-कल्याण पहल के तहत निर्मित इस परियोजना का उद्देश्य सम्मानजनक और सुलभ स्वच्छता को बढ़ावा देना है, जो कि उत्तराखंड के जन-अनुकूल शहरी तथा ग्रामीण बुनियादी ढाँचे के लिये प्रयास के अनुरूप है।
  • इस मॉडल को राज्य के लोकप्रिय तीर्थ यात्रियों और पर्यटन सर्किटों, जैसे चार धाम मार्गों पर भी लागू किये जाने की संभावना है, जहाँ वरिष्ठ नागरिकों का आगमन उल्लेखनीय रूप से अधिक रहता है।