IIT दिल्ली में पावर सेक्टर रेगुलेशन के लिये CoE | 21 Jan 2026

चर्चा में क्यों?

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने IIT दिल्ली में पावर सेक्टर रेगुलेशन के लिये उत्कृष्टता केंद्र (CoE) का उद्घाटन किया।

मुख्य बिंदु:

  • सहयोगी संस्थान: यह उत्कृष्टता केंद्र (CoE) IIT दिल्ली, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) और ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड (ग्रिड इंडिया) द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया है।
  • उद्देश्य: यह विद्युत क्षेत्र के विनियमन में नियामक अनुसंधान, परामर्श सहायता, क्षमता निर्माण और ज्ञान प्रसार के लिये एक राष्ट्रीय केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
    • मुख्य फोकस क्षेत्र: यह CoE विद्युत क्षेत्र के विनियमन, बाज़ार संरचना, ग्रिड संचालन, ऊर्जा संक्रमण, डीकार्बोनाइजेशन मार्गों, डिजिटलीकरण, ऊर्जा भंडारण तथा ग्रीन हाइड्रोजन जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों पर बहु-विषयक अनुसंधान करेगा।
    • क्षमता निर्माण: यह संस्थागत क्षमताओं को सुदृढ़ करने में सहायता करेगा और नियामकों, नीति निर्माताओं तथा अन्य पेशेवरों के लिये संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करेगा।
  • ऊर्जा संक्रमण में भूमिका: विश्लेषणात्मक उपकरणों एवं साक्ष्य-आधारित अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करके यह केंद्र स्वच्छ ऊर्जा, प्रतिस्पर्द्धी बाज़ारों और उपभोक्ता-केंद्रित सुधारों की दिशा में भारत के संक्रमण को समर्थन प्रदान करेगा।
  • संस्थागत मॉडल: यह साझेदारी नियामक नेतृत्व (CERC), प्रणाली संचालन (ग्रिड इंडिया) और शैक्षणिक उत्कृष्टता (IIT दिल्ली) को एकीकृत करती है, ताकि भविष्य-उन्मुख नियामक ढाँचों के निर्माण में मार्गदर्शन मिल सके।

और पढ़ें: केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC), ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड