बिहार की DISCOM ने 14वीं नेशनल पावर सेक्टर रैंकिंग में हासिल किया 'A' ग्रेड | 27 Jan 2026

चर्चा में क्यों?

बिहार की नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) तथा साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) को विद्युत वितरण उपयोगिताओं की 14वीं इंटीग्रेटेड रेटिंग और रैंकिंग में ‘A’ ग्रेड से सम्मानित किया गया है।

मुख्य बिंदु:

  • एजेंसियाँ: विद्युत मंत्रालय के अधीन पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने DISCOM की 14वीं इंटीग्रेटेड रेटिंग और रैंकिंग आयोजित की।
  • आकलित उपयोगिताओं की संख्या: इस रैंकिंग में पूरे भारत की 65 विद्युत वितरण उपयोगिताएँ शामिल थीं।
    • मापदंड: रेटिंग परिचालन दक्षता, शासन, वित्तीय अनुशासन, आपूर्ति की गुणवत्ता और ग्राहक सेवा के आधार पर की गई।
  • सुधार दर्ज: पिछले चक्रों की तुलना में दोनों DISCOM ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
  • महत्त्व:
    • इससे बिलिंग, संग्रह और ऊर्जा वितरण में सुधार होता है।
    • इससे विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति और बेहतर सेवा मानक सुनिश्चित होते हैं।
    • इससे अधिक वित्तीय और तकनीकी निवेश आकर्षित हो सकता है।
  • नीति से सामंजस्य: यह उपलब्धि भारत सरकार की पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) और DISCOM दक्षता तथा सेवा सुधार से जुड़ी राष्ट्रीय विद्युत क्षेत्र सुधारों के अनुरूप है।

और पढ़ें: DISCOM और RDSS