भोपाल मेट्रो शहरों के नेटवर्क में शामिल | 23 Dec 2025

चर्चा में क्यों?

भोपाल में मेट्रो सेवा के प्रारंभ के साथ यह भारत का 26वाँ ऐसा शहर बन गया है जहाँ आधुनिक मेट्रो रेल सेवा का परिचालन चालू हो चुका है।

मुख्य बिंदु 

  • उद्घाटन: मेट्रो का उद्घाटन केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया।
  • मेट्रो संरचना: भोपाल मेट्रो 30.8 किमी की दूरी को दो गलियारों में तय करती है, जिसमें ऑरेंज लाइन (16.74 किमी) और ब्लू लाइन (14.16 किमी) शामिल हैं।
  • परिचालन में मेट्रो की लंबाई: भारत में कुल परिचालन मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 1,090 किमी तक पहुँच गई है।
  • विशेषताएँ: यह मेट्रो सेवा आधुनिक सुविधाओं, दिव्यांगजनों के लिये सुलभता सुविधाओं, AI-आधारित निगरानी और वातानुकूलित डिब्बों से सुसज्जित है।
  • महत्त्व: इस सेवा का उद्देश्य मध्य प्रदेश की राजधानी में शहरी यात्रा को तीव्र, स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल बनाना, भीड़भाड़ कम करना तथा जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।