तिहान: पहली स्वायत्त नेविगेशन सुविधा | 06 Jul 2022

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने IIT हैदराबाद में "स्वायत्त नेविगेशन पर प्रौद्योगिकी नवाचार हब" या TiHAN का उद्घाटन किया है, जो पहली "स्वायत्त नेविगेशन" सुविधा है।

तिहान क्या है?

  • यह एक बहु-विषयक पहल है, जिसका उद्देश्य भारत को भविष्य और अगली पीढ़ी की "स्मार्ट मोबिलिटी" तकनीक में एक वैश्विक अभिकर्त्ता बनाना है।
  • बहु-विभागीय पहल में विद्युत, कंप्यूटर विज्ञान, यांत्रिक और एयरोस्पेस, नागरिक, गणित के शोधकर्त्ता शामिल हैं।
  • वर्तमान में वाहनों के स्वायत्त नेविगेशन का मूल्यांकन करने के लिये भारत में ऐसी कोई परीक्षण सुविधा नहीं है। अतः कनेक्टेड ऑटोनॉमस व्हीकल्स (CAV) पर आधारित एक पूरी तरह कार्यात्मक और अनुकरणीय परीक्षण सुविधा विकसित करके इस अंतर को दूर करने की कल्पना की गई है।
    • कनेक्टेड वाहन एक-दूसरे से सूचना-संचार करने, ट्रैफिक सिग्नल, संकेतों और अन्य सड़क संबंधी मदों से जुड़ने या क्लाउड से डेटा प्राप्त करने के लिये प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं। यह सूचना-संचार सुरक्षा में मदद करता है और यातायात को सुविधाजनक बनता है।

महत्त्व:

  • यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर अकादमिक, उद्योग और अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं के बीच उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान के लिये एक अनूठा मंच प्रदान करेगा, इस प्रकार भारत को स्वायत्त नेविगेशन प्रौद्योगिकियों में वैश्विक रूप से अग्रणी बना देगा।
  • भारत का मोबिलिटी सेक्टर दुनिया के सबसे बड़े बाज़ारों में से एक है और TiHAN - IITH स्वचालित वाहनों के लिये भविष्य की तकनीक ।
  • स्वायत्त नेविगेशन (एरियल और टेरेस्ट्रियल) पर परीक्षण किये गए TiHAN-IITH हमें अगली पीढ़ी की स्वायत्त नेविगेशन तकनीकों का सटीक परीक्षण करने और तेज़ी से प्रौद्योगिकी विकास एवं वैश्विक बाज़ार में प्रवेश की अनुमति देगा।

स्रोत: मिंट