त्वचा रोग वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राथमिकता | 20 Jun 2025

स्रोत: द हिंदू

78वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA) ने पहली बार त्वचा स्वास्थ्य को एक वैश्विक प्राथमिकता के रूप में मान्यता दी, और ‘त्वचा रोगों को एक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राथमिकता’ के रूप में एक प्रस्ताव पारित किया।

  • इस प्रस्ताव का नेतृत्व कोट डी आइवर, नाइजीरिया और टोगो जैसे देशों ने किया। इसने त्वचा स्वास्थ्य को केवल सौंदर्य संबंधित चिंता से आगे बढ़ाकर वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य, समानता, और गरिमा का विषय घोषित किया। यह प्रस्ताव उन समस्याओं को केंद्र में लाता है जो 1.9 बिलियन से अधिक लोगों, विशेष रूप से निम्न और मध्यम आय वाले देशों (LMIC) को प्रभावित करती हैं।

त्वचा स्वास्थ्य पर WHA प्रस्ताव के प्रमुख बिंदु:

  • वैश्विक कार्य योजना: WHA-80 (2027) तक एक वैश्विक कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिसका मुख्य उद्देश्य रोकथाम, शीघ्र पहचान, उपचार, और पर्यावरणीय अनुकूलता को सशक्त बनाना होगा।
  • निगरानी एवं निदान: इसमें रोग निगरानी और नैदानिक क्षमता को मज़बूत करने पर बल दिया गया है, साथ ही रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) और जलवायु से जुड़ी त्वचा संबंधी बीमारियों के समाधान की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है।
  • वैश्विक सहयोग: WHO के इस प्रस्ताव में त्वचा रोगों की देखभाल को प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणालियों में एकीकृत करने, समावेशी अनुसंधान को बढ़ावा देने (विशेष रूप से गहरे रंग की त्वचा और उपेक्षित रोगों के संदर्भ में), उपचार तक बेहतर पहुँच सुनिश्चित करने, तथा राष्ट्रीय रजिस्ट्रियों और अग्रिम पंक्ति की क्षमताओं के विकास की सिफारिश की गई है।
    • भारत, जहाँ त्वचा रोगों का बोझ अत्यधिक है, इस अवसर का उपयोग सार्वजनिक त्वचाविज्ञान सेवाओं को सुदृढ़ करने, अनुसंधान को प्रोत्साहित करने, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में प्रशिक्षण का विस्तार करने, तथा बीमा कवरेज के लिये नीति-स्तरीय पहल करने के रूप में कर सकता है।

विश्व स्वास्थ्य सभा (WHA)

  • यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की निर्णय लेने वाली मुख्य इकाई है, जो प्रतिवर्ष जिनेवा में बैठक करती है। इसका कार्य नीतियों का निर्धारण, वित्तीय प्रशासन की निगरानी, तथा कार्यक्रम बजट को अनुमोदित करना है। यह वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को तय करने और अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रतिक्रियाओं के समन्वय में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Skin_Diseases

और पढ़ें: विश्व स्वास्थ्य सभा का 76वाँ सत्र