अहोबिलम तीर्थ पर जाने वाले तीर्थयात्रियों पर प्रतिबंध | 08 Apr 2024

स्रोत: द हिंदू

हाल ही में नागार्जुनसागर-श्रीशैलम टाइगर रिज़र्व के भीतर स्थित अहोबिलम मंदिर परिसर में आगंतुकों पर कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।

  • चीथल बेस कैंप में प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध, संभावित मानव-पशु संघर्ष के कारण रातभर रुकने एवं मंदिर में पशुबलि पर प्रतिबंध शामिल हैं, ये सभी उपाय अत्यधिक गर्मी की प्रतिक्रिया तथा वन्यजीवों के संरक्षण के लिये उठाए गए हैं।
    • इसके निकटवर्ती नल्लामाला वन क्षेत्र में रेड सैंडर्स, तेंदुओं एवं हिरणों तथा बाघ आदि निवास करते हैं।
  • वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के अनुसार गठित अहोबिलम राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) इस क्षेत्र के लिये विशिष्ट दुर्लभ वनस्पतियों एवं जीवों की देखरेख व संरक्षण करता है।
    • अहोबिलम मंदिर परिसर में नल्लामाला वन के भीतर स्थित भगवान नरसिम्हा के 9 मंदिर हैं। नौ तीर्थस्थलों के अतिरिक्त पहाड़ की तलहटी में प्रह्लाद वरदा वरधन का एक मंदिर भी शामिल है।

और पढ़ें… नागार्जुनसागर-श्रीशैलम टाइगर रिज़र्व