डेली अपडेट्स

प्रीलिम्स फैक्ट्स: 8 मई, 2020 | 08 May 2020 | प्रारंभिक परीक्षा

बिष्णु सेंदरा पर्व

BISHNU SENDRA PARVA

झारखंड के ‘दलमा वन्यजीव अभयारण्य’ (Dalma Wildlife Sanctuary-DWS) के वन अधिकारियों ने बताया कि 4 मई, 2020 को पहली बार ऐतिहासिक रूप से ‘बिष्णु सेंदरा पर्व’ (BISHNU SENDRA PARVA) के अवसर पर झारखंड में एक भी शिकार नहीं किया गया।

प्रमुख बिंदु:

दलमा वन्यजीव अभयारण्य

(Dalma Wildlife Sanctuary):

Dalma-Wildlife


वंदे भारत मिशन और ऑपरेशन समुद्र सेतु

Vande Bharat Mission and Operation Samudra Setu

हाल ही में भारत सरकार ने COVID-19 के मद्देनज़र लाॅकडाउन जैसी स्थिति के कारण विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिये वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) और ऑपरेशन समुद्र सेतु (Operation Samudra Setu) प्रारंभ किया है।

वंदे भारत मिशन

(Vande Bharat Mission):

ऑपरेशन समुद्र सेतु

(Operation Samudra Setu):


फ्लाइटनाउ-इंटरनेट ऑफ ड्रोन प्लेटफॉर्म

FlytNow- Internet of Drones (IoD) platform

हाल ही में एक ड्रोन ऑटोमेशन कंपनी ‘फ्लाइटबेस’ (FlytBase) ने ‘फ्लाइटनाउ-इंटरनेट ऑफ ड्रोन प्लेटफॉर्म’ (FlytNow- Internet of Drones (IoD) platform) विकसित किया है जो क्लाउड-आधारित व्यावसायिक अनुप्रयोगों के साथ ड्रोन के ‘इंटेलीजेंट फ्लीट्स’ के सहज एकीकरण की अनुमति देता है।

प्रमुख बिंदु: 

‘फ्लाइटबेस’ (FlytBase):


बुद्ध पूर्णिमा

Buddha Purnima

7 मई को देशभर में बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) मनाई गई। 

Buddha

प्रमुख बिंदु: 

गौतम बुद्ध:

गौरतलब है कि बुद्ध पूर्णिमा प्रत्येक वर्ष मई महीने में मनाई जाती है किंतु दिलचस्प बात यह है कि बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति एवं उनका महापरिनिर्वाण भी मई के महीने में पूर्णिमा के दिन हुआ था


नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य

Netravali wildlife sanctuary

6 मई, 2020 को गोवा के मुख्यमंत्री ने नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य (Netravali Wildlife Sanctuary) में पहली बार ‘ब्लैक पैंथर’ (Black Panther) की उपस्थिति के बारे में बताते हुए उसकी एक तस्वीर ट्वीट की।

Netrawali-wildlife

प्रमुख बिंदु: 

ब्लैक पैंथर (Black Panther):