डेली अपडेट्स

प्रिलिम्स फैक्ट्स: 07 अक्तूबर, 2020 | 07 Oct 2020 | प्रारंभिक परीक्षा

भौतिकी में नोबेल पुरस्कार 

Nobel Prize in Physics

6 अक्तूबर, 2020 को ब्लैक होल की हमारी समझ को आगे बढ़ाने के लिये तीन वैज्ञानिकों [रोजर पेनरोज़ (Roger Penrose), रेनहार्ड गेनज़ेल (Reinhard Genzel) और एंड्रिया गेज़ (Andrea Ghez)] को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।

Nobel-prize-physics

प्रमुख बिंदु:

धनु A* (Sagittarius A*):

Black-Holes


वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (वैभव) समिट 2020

Vaishwik Bhartiya Vaigyanik (VAIBHAV) Summit 2020

05 अक्तूबर, 2020 को आईसीएआर-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्‍थान (ICAR-Indian Agricultural Research Institute) की ओर से वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (वैभव) शिखर सम्‍मेलन-2020 [Vaishwik Bhartiya Vaigyanik (VAIBHAV) Summit 2020] के भाग के रूप में ‘परिशुद्ध खेती’ (Precision Agriculture) के अंतर्गत ’परिशुद्ध खेती के लिये सेंसर एवं सेंसिंग’ (Sensors and Sensing for Precision Agriculture) विषय पर एक सत्र का आयोजन किया गया।

Vaibhav

प्रमुख बिंदु: 

वैभव समिट: 

उद्देश्य: 

आयोजक: 

परिशुद्ध खेती (Precision Agriculture):

Data-collection


स्टारलिंक मिशन 

Starlink Mission

हाल ही में स्पेसएक्स (SpaceX) ने अपने 13वें स्टारलिंक मिशन (Starlink Mission) के तहत 60 स्टारलिंक उपग्रहों (Starlink Satellites) को फ्लोरिडा (संयुक्त राज्य अमेरिका) के केनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) से सफलतापूर्वक कक्षा में लॉन्च किया।

प्रमुख बिंदु:

स्टारलिंक (Starlink):


एंग्लो-सैक्सन योद्धा

Anglo-Saxon Warrior

हाल ही में पुरातत्त्वविदों द्वारा एक एंग्लो-सैक्सन योद्धा (Anglo-Saxon Warrior) के अस्थिपंजर को बर्कशायर (इंग्लैंड) के एक क्षेत्र में खोजा गया है जो स्थानीय जनजातियों के उत्थान एवं पतन पर प्रकाश डालता है।

Anglo-Saxon-Warrior

प्रमुख बिंदु: