डेली अपडेट्स

प्रिलिम्स फैक्ट्स: 04 दिसंबर, 2020 | 04 Dec 2020 | प्रारंभिक परीक्षा

C32 LH2 टैंक

C32 LH2 Tank

हाल  ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited- HAL) ने अब तक के सबसे बड़े क्रायोजेनिक प्रणोदक टैंक C32 LH2 (Cryogenic Propellant Tank) को ISRO को सौंप दिया है।

C32-LH2-Tank

C32 LH2 के बारे में:

क्रेयोजेनिक प्रणोदक:


चक्रवात बुरेवी

Cyclone Burevi

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात बुरेवी (Burevi) के इस सप्ताह के अंत तक तमिलनाडु के दक्षिणी ज़िले कन्याकुमारी के तट पर दस्तक देने की आशंका है।

Trach-of-Cyclone

प्रमुख बिंदु:


भारत के शीर्ष 10 पुलिस स्टेशन

India’s Top 10 Police Stations for 2020

हाल ही में गृह मंत्रालय ने वर्ष 2020 के लिये भारत के शीर्ष 10 पुलिस स्टेशनों की सूची जारी की है।

India-Top-10-Police-stations

प्रमुख बिंदु: