राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण विकास बैंक | 04 Mar 2024

स्रोत: पी.आई.बी. 

हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री ने राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण विकास बैंक के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिये एक बैठक की अध्यक्षता की।

  • अप्रैल 2021 में भारत सरकार द्वारा स्थापित NaBFID, देश का 5वाँ अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान (AIFI) है जो भारत में दीर्घकालिक बिना साधन के बुनियादी ढाँचे के वित्तपोषण के विकास का समर्थन करता है।
  • NaBFID विकासात्मक और वित्तीय दोनों उद्देश्यों की पूर्ति करता है तथा ऋण प्रवाह को सुविधाजनक बनाता है एवं बुनियादी ढाँचे की वित्त पहुँच को बढ़ाता है।

और पढ़ें…राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण विकास बैंक