MSDE–WEF इंडिया स्किल्स एक्सेलेरेटर | 27 Jan 2026
चर्चा में क्यों?
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) ने भारत के कौशल विकास तथा तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (TVET) व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विश्व आर्थिक मंच (WEF) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किये हैं।
- इस MoU के तहत, साझेदार भारत में कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करेंगे ताकि नवोन्मेषी समाधानों को बड़े पैमाने पर लागू किया जा सके और उभरते कौशल अंतर को दूर किया जा सके।
MSDE–WEF इंडिया स्किल्स एक्सेलेरेटर क्या है?
- परिचय: यह एक बहु-हितधारक मंच है जो सरकार, उद्योग, अकादमिक क्षेत्र और वैश्विक संस्थानों को एक साथ लाता है ताकि भारत के कार्यबल में मौजूदा और उभरते कौशल अंतरालों को दूर किया जा सके।
- उद्देश्य: एक्सेलेरेटर का उद्देश्य कौशल-विकास पहलों को विकसित हो रहे उद्योग और वैश्विक श्रम-बाज़ार की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाना है, साथ ही नवाचारपूर्ण कौशल मॉडलों को व्यापक स्तर पर लागू करना और सार्वजनिक-निजी साझेदारियों को सशक्त बनाना भी इसका लक्ष्य है।
- यह पहल लचीले एवं उद्योग-संबद्ध पाठ्यक्रमों को समर्थन प्रदान करेगी, व्यावसायिक और उच्च शिक्षा संबंधी मार्गों के एकीकरण को बढ़ावा देगी, योग्यताओं की पारस्परिक मान्यता को सक्षम बनाएगी तथा कौशल विकास हेतु नवोन्मेषी, परिणाम-आधारित वित्तपोषण को प्रोत्साहित करेगी।
- महत्त्व: TVET पारिस्थितिक तंत्र को मज़बूत करके यह पहल भारतीय युवाओं की वैश्विक रोज़गार-क्षमता को बढ़ाती है और भारत की जनसांख्यिकीय बढ़त को एक कुशल, भविष्योन्मुख कार्यबल में बदलने में मदद करती है।
- यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020 का पूरक है, क्योंकि यह व्यावसायिक शिक्षा को सामान्य शिक्षा के साथ एकीकृत करता है और जीवनपर्यंत शिक्षा को बढ़ावा देता है।
- यह पहल विकसित भारत @2047 के लिये एक केंद्रीय स्तंभ के रूप में स्थापित की गई है, जिसका उद्देश्य भारत की जनसांख्यिकीय बढ़त (25 वर्ष से कम आयु की 500 मिलियन से अधिक जनसंख्या) को आर्थिक नेतृत्व में रूपांतरित करना है।
भारत में TVET क्षेत्र को सशक्त बनाने वाली प्रमुख पहलें कौन-कौन सी हैं?
|
योजना/कार्यक्रम |
लक्षित समूह |
मुख्य विशेषताएँ / उद्देश्य |
|
देश भर के युवा |
|
|
|
ग्रामीण आबादी सहित युवा |
|
|
|
निरक्षर, नवसाक्षर, स्कूल छोड़ने वाले (15-45 वर्ष) |
|
|
|
शिक्षु और औद्योगिक प्रतिष्ठान |
|
|
|
दीर्घकालिक व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा |
|
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
1. ‘इंडिया स्किल्स एक्सेलेरेटर’ क्या है?
यह MSDE-WEF साझेदारी के तहत एक बहु-हितधारक मंच है, जिसका उद्देश्य उद्योग-संरेखित कौशल मॉडल के माध्यम से वर्तमान और भविष्य के कौशल-अंतराल को दूर करना है।
2. MSDE-WEF समझौता ज्ञापन (MoU) के प्रमुख उद्देश्य क्या हैं?
वैश्विक श्रम-बाज़ार आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास को संरेखित करना, सार्वजनिक-निजी भागीदारी को सुदृढ़ करना तथा नवोन्मेषी TVET समाधानों का विस्तार करना।
3. यह पहल NEP 2020 को कैसे समर्थन देती है?
यह व्यावसायिक शिक्षा को सामान्य एवं उच्च शिक्षा के साथ एकीकृत करती है, अनुकूलनशील पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देती है तथा आजीवन सीखने को प्रोत्साहित करती है।
4. भारत के जनसांख्यिकीय लाभांश के लिये स्किल्स एक्सेलेरेटर क्यों महत्त्वपूर्ण है?
यह 25 वर्ष से कम आयु के 50 करोड़ से अधिक युवाओं की रोज़गार-क्षमता बढ़ाकर एक भविष्योन्मुख और वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्द्धी कार्यबल के निर्माण में सहायक है।
5. भारत के TVET क्षेत्र की मुख्य योजनाएँ कौन-सी हैं?
स्किल इंडिया मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY), जन शिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना (NAPS) तथा शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (CTS)।
UPSC सिविल सेवा परीक्षा, विगत वर्ष के प्रश्न (PYQ)
प्रिलिम्स
प्रश्न. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: (2018)
- यह श्रम और रोज़गार मंत्रालय की प्रमुख योजना है।
- यह अन्य बातों के अलावा सॉफ्ट स्किल्स, उद्यमिता, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता में प्रशिक्षण भी प्रदान करना।
- इसका उद्देश्य देश के अनियमित कार्यबल की दक्षताओं को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढाँचे के अनुरूप बनाना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर: (c)